कांगे्रस पार्षदों का आरोप
निगमायुक्त को सौंपा ज्ञापन
जबलपुर (जयलोक)। शहर के विकास कार्य और पार्षद मद के कार्यों को लेकर आज कांगे्रस पार्षद दल ने निगमायुक्त को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि शहर विकास के लिए पार्षद मद में जो राशि स्वीकृत हुई है उससे भी आधी से कम राशि स्वीकृत हुई है। लेकिन बाकी की राशि अब तक पार्षदों को नहीं मिली, जिससे विकास कार्य अटके हुए हैं।
कांगे्रस पार्षदों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि पार्षद मद रूपये 90 लाख की राशि में से केवल 30 लाख रूपये के पार्षदों के कार्यों की स्वीकृति हुई है। 2024-25 वित्तीय वर्ष समाप्त हो रहा है किंतु बाकी 60 लाख की राशि की स्वीकृति अभी तक प्राप्त नहीं हो पाई है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा डोर टू डोर के माध्यम से कचरा कलेक्शन उचित तरीके से नहीं हो रहा है जिससे जगह-जगह कचरे का अंबार लग रहा है। 2022-23 से कोरोना काल में देश का हर परिवार बर्बाद हुआ लेकिन मध्यप्रदेश शासन के निर्देशों के अनुसार जो व्यक्ति समय पर टैक्स नहीं दे पा रहा, उससे दोगुना टैक्स वसूला जा रहा है, जो की अनुचित है। सीनियर सिटीजन एवं निशक्त व्यक्तियों को टैक्स में छूट देने की मांग भी कांगे्रस पार्षदों द्वारा की गई है। इसके साथ ही नगर निगम में आउटसोर्स से जो कम्प्यूटर ऑपरेटर नियुक्त किये गये हैं वे एक ही स्थान पर 3 वर्ष से अधिक समय से नियुक्त हैं लेकिन उनका ट्रांसफर नहीं हुआ। ऐसे में दलाली प्रथा को बढ़ावा मिल रहा है। कांगे्रस पार्षदों ने शहर विकास के कार्यों में गति लाने के लिए ठेकेदारों का भुगतान करने की भी मांग की है।
ज्ञापन सौंपते समय नगर निगम नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा, उप नेता प्रतिपक्ष गुड्डू नवी, सचेतक अयोध्या तिवारी, पार्षद संतोष दुबे, पंडा मुकीम याकूब अंसारी, श्रीमती अदिति अतुल बाजपेई, वकील अंसारी, अख्तर अंसारी, हर्षित यादव, गुड्डू तमशेतवार, श्रीमती प्रीति अमर रजक, सत्येंद्र चौबे, श्रीमती गार्गी रामकुमार यादव, श्रीमती लक्ष्मी लक्ष्मण गोटिया, मथुरा प्रसाद चौधरी, प्रमोद पटेल शफीक हीरा आदि उपस्थित रहे।
