
नई दिल्ली।। देश में कोविड-19 के मामले एक बार फिर बढ़ते देखे जा रहे हैं, और इसी को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने से पहले सभी मंत्रियों और पदाधिकारियों के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट कराना अनिवार्य कर दिया गया है। यह फैसला कोविड संक्रमण की संभावनाओं को कम करने और एहतियात के तौर पर लिया गया है। सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी के आधिकारिक आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर होने वाली किसी भी मुलाकात या बैठक से पहले सभी प्रतिभागियों को कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। यह निर्देश विशेष रूप से उस संदर्भ में सामने आया है जब हाल ही में विदेश से लौटे एक डेलिगेशन ने पीएम से मुलाकात की थी, और उसके सभी सदस्यों के लिए भी कोविड टेस्ट जरूरी किया गया था। जानकारी के मुताबिक, आज बुधवार को दिल्ली में बीजेपी के सांसद, विधायक और प्रमुख पदाधिकारी प्रधानमंत्री से मुलाकात कर सकते हैं। यह एक महत्वपूर्ण राजनीतिक बैठक होगी, जिसमें कोविड एहतियात के तहत बैठक में शामिल होने वाले हर व्यक्ति को कोविड टेस्ट कराना होगा और रिपोर्ट बैठक से पहले जमा करनी होगी।

मूंग को लेकर राजनीति गरमाई, कांग्रेस और भारतीय किसान संघ किसानों को साधने में जुटे

Author: Jai Lok
