
नई दिल्ली (जयलोक)। आज प्रात: प्रधानमंत्री निवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने भेंट की तथा उनका शाल पहनाकर स्वागत किया। श्री पटेल ने 2 वर्षों की अथक मेहनत से लिखी गई अपनी पुस्तक परिक्रमा कृपासर एवं 108 नदियों के उद्गम का जल अखरोट के डिब्बे में जानकारी सहित भेंट किया। मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने अब तक प्रदेश की 108 नदियों के उद्गम स्थलों का निरीक्षण किया तथा वहां पर उनके द्वारा पूजा अर्चना के साथ वृक्षारोपण भी किया गया। उन्होंने नदियों के उद्गम स्थलों का जल भी एकत्रित किया है इसके पूर्व में इंदौर में देवी अहिल्या की प्रतिमा पर भी इन नदियों का जल अर्पित कर चुके हैं। मंत्री श्री पटेल का मानना है कि नदियों के उद्गम स्थलों को जीवित रखा गया तभी नदियां भी अपने अस्तित्व में रहेंगी।
Author: Jai Lok







