
गद्दे, तेल, शक्कर, नारियल बेचने वालों तक को बिके प्लाट
ट्रांसपोर्ट नगर में संचालित जगरानी मार्केटिंग और विकास मार्केटिंग के कारोबार में फर्नीचर और फॉम के गद्दे जैसे सामान बिक रहे हैं

जबलपुर (जयलोक)। नगर निगम जबलपुर द्वारा चंडाल भाटा में बसाए गए ट्रांसपोर्ट नगर में गैर ट्रांसपोर्टरों द्वारा भूखंडों की की गई लूट का यह नतीजा है कि आज इस ट्रांसपोर्ट नगर में 50 से अधिक भूखंडों में ऐसे व्यवसाय चल रहे हैं जो कि कहीं से भी ट्रांसपोर्ट से संबंधित नहीं हैं ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रांसपोर्टरों मैकेनिक और स्पेयर पाट्र्स वालों को ही भूखंड दिए जाने का प्रावधान किया गया था लेकिन नगर निगम ने बड़ी दरियादिली और बेरहमी के साथ गैर ट्रांसर्पोटरों को भी भूखंड लुटा दिए। इस ट्रांसपोर्ट नगर में तेल, शक्कर, नारियल, गद्दे, मिक्सर मशीन जैसे सामान के बेचने की दुकानें और गोदाम बन गए हैं और धड़ले से चल भी रहे हैं।
गैर ट्रांसपोर्टरों ने इस ट्रांसपोर्ट नगर में और भी कई तरह के अपने व्यवसाय संचालित करके रखे हैं, ऐसे व्यवसायों में बुटिक और एम्ब्राइडी के काम भी होते पाए गए हैं। मिक्चर मशीन बेचने वालों के भी कारोबार संचालित हैं। ऐसे गैर ट्रांसपोर्टरों में कुछ तो ऐसे भी हैं जिन्होंने दो-दो भूखंड हथिया लिए हैं।
ट्रांसपोर्ट माफिया की कारिस्तानी
ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रांसपोर्ट माफिया का भी बोलबाला है, इस ट्रांसपोर्ट माफिया ने जमकर ट्रांसपोर्ट नगर में अपनी मनमर्जी चलाई है। गैर ट्रांसपोर्टरों को भी इस ट्रांसपोर्ट नगर में बसाने के लिए इस ट्रांसपोर्ट माफिया ने ही सारा खेल खेला है और जमकर अवैध कमाई भी की है।
इस ट्रांसपोर्ट नगर में जिन लोगों ने भूखंड लिए उनमें से बहुत सारे ऐसे भूखांडधारी हैं जिन्होंने यहां पर बड़ी-बड़ी गोदाम में बनाकर किराए पर भी चला दी हैं। यह ट्रांसपोर्टरों नगर गैर ट्रांसपोर्टोरों के कारोबार का एक बहुत बड़ा नमूना भी साबित हो रहा है। अब जब ट्रांसपोर्ट नगर के भूखंडों का नवीनीकरण होना है तब गैर ट्रांसपोर्टर अपने भूखंडों के नवीनीकरण के लिए फडफ़ड़ा रहे हैं। लेकिन अब उनके भूखंड भूखंडों का नवीनीकरण होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं।

अब जाँच में खुलेंगे सारे घपले
अब जब नगर निगम आयुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने ट्रांसपोर्ट नगर में मौजूदा भूखंडों और इन भूखंडों पर संचालित कारोबारों की जाँच का काम मौके पर कराना शुरू कर दिया है तब इस जाँच में ट्रांसपोर्ट नगर के कारोबारियों की हकीकत भी सामने आ जाएगी।
ट्रांसपोर्ट नगर में जिस तरह से भूखंडों की बंदरबांट हुई है और भूखंडों की खरीद फरोख्त को लेकर जो अवैध काम हुए हैं वो भी सामने आ जाएंगे। ट्रांसपोर्ट नगर की जाँच के लिए मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने संभागीय आयुक्त को निर्देश जारी किए थे कि वे ट्रांसपोर्ट नगर की पूरी जाँच कराएं। संभागीय आयुक्त ने भी जाँच कर नगर निगम को आवश्यक कार्रवाही के लिए आदेशित किया हुआ है। नगर निगम आयुक्त ने जो जाँच के लिए दल बनाए हैं उन्हें यह निर्देश दिए गए हैं कि चंडालभाटा ट्रांसपोर्ट नगर के जितने भी प्रकरण विचाराधीन हैं उन सभी प्रकरणों जिनमें खाली भूखंड के लीज धारियों ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों, अवैध कब्जाधारियों एवं जिनके प्रकरण उच्च न्यायालय, न्यायालय आयुक्त जबलपुर संभाग जबलपुर के द्वारा दावा मान्य अथवा अमान्य किया गया है उन सभी पर विधि सम्मत कार्यवाही की जाए। अब इस कार्रवाही की रिपोर्ट जब नगर निगम आयुक्त के सामने पेश होगी तब ट्रांसपोर्ट नगर का पूरा कच्चाचि_ा सामने आ जाएगा।
पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे ने मारी राजनीति में एंट्री, कहा- मेरी पार्टी लड़ेगी बिहार विधानसभा चुनाव

Author: Jai Lok
