
जबलपुर (जय लोक)। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में खून का व्यापार करने वाले तीसरे आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बीते दिनों खून की दलाली करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

जिनसे पूछताछ में तीसरे साथी का नाम सामने आया था। शनिवार देर रात तीसरा आरोपी अंशुल अवस्थी मेडिकल अस्पताल में फिर देखा गया। जहां सुरक्षा कर्मियों ने उसे पहचानकर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस ने बताया कि शहपुरा झांसीघाट निवासी अरविंद सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी पत्नी अंजू सिंह मेडिकल अस्पताल के स्त्री रोग विभाग में भर्ती हैं।
इलाज के दौरान उन्हें रक्त की आवश्यकता थी। इसी बीच उनकी मुलाकात अंशुल अवस्थी नामक व्यक्ति से हुई, जिसने कहा कि ब्लड बैंक से खून मिलने में 4-5 दिन लगेंगे, लेकिन में 2 हजार रुपये में तुरंत ब्लड की व्यवस्था करा सकता हूं। अरविंद सिंह उसकी बातों में आ गए और उसे 2 हजार रुपये दे दिए। इसके बाद अंशुल ने कहा कि वह डोनर को लेकर आता है, लेकिन पैसे लेकर फरार हो गया।

सिहोरा में युवक की हत्या,खेत में मिला शव, सिर पर किया गया वार, चंडी मेला से लौट रहा था युवक
Author: Jai Lok







