
जबलपुर (जयलोक)। विगत दिवस भी खमरिया थाना क्षेत्र के वेस्टलैंड मिलन मंदिर के पास एक 5 फुट का मगरमच्छ एक महिला के घर में प्रवेश कर गया। महिला ने समझदारी दिखाते हुए मगरमच्छ को स्टोर रूम में ही बंद कर दिया। बाद में वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मगरमच्छ को रेस्क्यू किया और परियट नदी में वापस छोड़ा गया। परियट नदी के इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में मगरमच्छ का प्राकृतिक रहवास है। यहां के लोगों के लिए आए दिन सडक़ों पर नदी से लगे नाले के किनारे और कई बार तो गांव में घरों में मगरमच्छ के आ जाने का सिलसिला सामान्य और आम बात हो गई है। इस ओर प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है और नाही वन विभाग कोई अच्छी योजना बनाने की तैयारी में है। विभिन्न प्रकार की मांगे पहले भी कई बार उठ चुकी है लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। मिलन मंदिर के पास स्थित सरकारी आवास में रहने वाली प्रीति धंधारिया के आंगन में उस समय हडक़ंप मच गया जब करीब 5 फीट लंबा मगरमच्छ अचानक उनके पीछे बने आंगन में आ गया। पालतू कुत्तों के भोंकने पर जैसे ही प्रीति पीछे पहुंचीं, मगरमच्छ ने उन पर हमला करने की कोशिश की।
लेकिन उन्होंने स्टोर रूम का दरवाजा बंद कर मगरमच्छ को अंदर बंद कर दिया। इसके बाद प्रीति अपने बच्चे के एडमिशन के लिए उसके स्कूल चली गई। कुछ ही देर में खमरिया फैक्ट्री की सुरक्षा टीम और वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची, और मगरमच्छ को सुरक्षित तरीके से पकडक़र नदी में छोड़ दिया गया। प्रीति ने बताया कि लगभग 4 घंटे तक मगरमच्छ को एक कमरे में बंद रखा और बाद में वन विभाग की टीम के आने के बाद उसे वहां से निकाल कर वापस नदी में छोड़ा गया। क्षेत्रीय लोगों का कहना है की नदी से लगे हुए दतिया नाले में बारिश के कारण पानी बढ़ गया है इसी से होते हुए मगर ने इस क्षेत्र में प्रवेश किया यह मगर कई दिनों से लोगों को नजर आ रहा था।


Author: Jai Lok
