
जबलपुर (जयलोक)। थैलीसीमियाँ के बच्चों को रक्त उपलब्ध करवाने होटल विजन महल में आयोजित हुए शिविर में पहले ही प्रयास में 200 से अधिक लोगों ने रक्तदान कर इस प्रयास को समर्थन देते हुए जागरूकता दिखाई। कार्यक्रम में रक्तदान दाताओं की हौसला अफजाई करने और उनके प्रयासों की सराहना करने पहुँचे विधायक अशोक रोहाणी एवं निगम अध्यक्ष रिंकू विज ने रक्तदान के कार्य को बेहद पुनीत कार्य और मानव सेवा जीवन रक्षा के प्रति समर्पित कार्य बताया।
थैलीसीमियाँ के बच्चों को रक्त उपलब्ध के इस मानवीय प्रकल्प को जबलपुर होटल एसोसिएशन, सात्विक और होटल विजन महल की सार्थक पहल से आयोजित किया गया था।
सुश्री सुहानी विजन ने भी इस शिविर में अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने के लिए प्रेरित किया रक्तदान एक ऐसा कार्य है जो किसी किसी का जीवन बचाने के साथ साथ हमारे समाज में बदलाव लाने की शक्ति रखता है। शिविर के आयोजक संदीप वीजन ने बताया कि शिविर का आयोजन थैलीसीमिया से पीडि़त बच्चों को मदद पहुँचाने के लिए किया गया।
रक्तदान शिविर का आयोजन सुबह 11 बजे से 4 बजे तक होटल वीजन महल में किया गया था। शुरुआत के कुछ घंटों में ही रक्त की थैलियों के कम पड़ जाने के बाद और थैलियाँ बुलवाई गईं। किसी रूप से सहायता कर अपना योगदान देने वाली टीम का कहना था पहली बार आयोजित होने वाले शिवरों में इतनी बड़ी संख्या में रक्तदाता सामान्य रूप से उपस्थित नहीं होते हैं। लोगों ने मानवता की सेवा के प्रति अच्छी जागरूकता दिखाई, कुल 204 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया।


Author: Jai Lok
