
जबलपुर (जयलोक)।सोनी टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल में शहर के युवा गायक तनिष्क शुक्ला अपनी आवाज़ का जादू दिखाते हुये जलवा बिखेरेंगे।

कार्यक्रम का प्रसारण सोनी लाइव चैनल में शनिवार 25 तथा रविवार 26 अक्टूबर को रात्रि 8 बजे से होगा। वरिष्ठ अधिवक्ता प्रभाकांत शुक्ला ने बताया कि तनिष्क ने 2015 में ग्वालियर में संगीत गुरु रवि शर्मा से गायन सीखना प्रारंभ किया और वाइस आफ ग्वालियर के विजेता रहे तथा ज़ी टीवी के सिंगिंग शो आवाज में मध्य प्रदेश के फाइनलिस्ट रह चुके हैं, साथ ही दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की सिंगिंग प्रतियोगिता, सिंगर सितारों की खोज तथा प्रदेश स्तर की प्रतियोगिता तारे जमीन पर और वाइस आफ महाकौशल एवं अन्य अनेक प्रतियोगिताओं के विजेता रहे हैं।
जबलपुर जिला का गौरव बढ़ाने के लिए स्टेट बार कौंसिल के पूर्व सचिव राजेन्द्र जैन ने शुभकामनायें दी हैं।

Author: Jai Lok







