Download Our App

Home » जबलपुर » शहर के संवेदनशील जगहों पर लगेंगे 250 सीसीटीवी कैमरे, एसपी संपत उपाध्याय ने थाना प्रभारियों को दी जिम्मेदारी

शहर के संवेदनशील जगहों पर लगेंगे 250 सीसीटीवी कैमरे, एसपी संपत उपाध्याय ने थाना प्रभारियों को दी जिम्मेदारी

जबलपुर (जय लोक)। शहर में बढ़ती अपराधिक घटनाओं को देखते हुए कई बार शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की माँग की जा रही थी। ऐसे संवेदनशील क्षेत्र जहां सीसीटीवी कैमरे ना होने से पुलिस को भी अपराधियों तक पहुँचने में परेशानी होती थी। अब एसपी संपत उपाध्याय के आदेश के बाद थाना प्रभारियों ने अपने अपने थानों के नागरिकों से संवाद कर ऐसे स्थान चिन्हित किए हैं जहां सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की जरूरत महसूस हो रही है। जिसके बाद निर्णय लिया है कि शहर के संवदनशील क्षेत्रों में 250 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारी शहर, देहात को थाना क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीव्ही कैमरे लगवाने हेतु आदेशित दिया गया था। आदेश के परिपालन में कल समस्त थाना प्रभारी शहर/देहात द्वारा अपने थाना क्षेत्रों में गणमान्य नागरिकों, व्यापरियों, तथा स्थानीयजनों की बैठकें लेते हुये सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र में सी.सी.टी.व्ही. कैमरे अवश्यक रूप से लगवाये जाने हेतु स्थान चिन्हित कर जन सहयोग से शीध्र अति शीध्र 250 सीसीटीव्ही कैमरे लगाये जाने हेतु चर्चा की गयी।
थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा तिलक भूमि तलैया में, थाना प्रभारी लार्डगंज द्वारा गंजीपुरा, थाना प्रभारी मदनमहल द्वारा मानस भवन, थाना प्रभारी ओमती ने झूलेलाल मंदिर के पास, थाना प्रभारी बेलबाग ने कश्यप मोहल्ला में, थाना प्रभारी सिविल लाईन ने डिलाईट के पास, थाना प्रभारी गढ़ा ने कान्हा लेक व्यू, थाना प्रभारी रांझी ने बडा पत्थर, थाना प्रभारी हनुमानताल ने सुब्बाह शाह मैदान, थाना प्रभारी केण्ट ने गली नम्बर 5 पंचमुखी के पास, थाना प्रभारी गोरखपुर ने गोरखपुर बजार, थाना प्रभारी ग्वारीघाट ने आकाश गंगा , थाना प्रभारी संजीवनी नगर ने जबाली मैदान, थाना प्रभारी खमरिया ने पिपरिया, थाना प्रभारी गोराबजार ने धोबीघाट, थाना प्रभारी माढोताल ने ग्रीनसिटी, थाना प्रभारी विजयनगर अहिंसा चौक एकता चौक, थाना प्रभारी गोहलपुर ने ट्रांसपोर्ट नगर, थाना प्रभारी तिलवारा ने कोकिला होटल मे,  थाना प्रभारी कटंगी द्वारा सैयद बाबा की मजार, थाना प्रभारी गोसलपुर द्वारा गॉंधीग्राम, थाना प्रभारी बरेला द्वारा थाने के सामने, थाना प्रभारी भेड़ाघाट द्वारा धुंआधार में बैठक ली गयी।

 

पुलिस कांस्टेबल ने अपने साथी सिपाही को गोलियों से भूना

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » जबलपुर » शहर के संवेदनशील जगहों पर लगेंगे 250 सीसीटीवी कैमरे, एसपी संपत उपाध्याय ने थाना प्रभारियों को दी जिम्मेदारी
best news portal development company in india

Top Headlines

Live Cricket