
जबलपुर (जयलोक)। बेलखेड़ा थाना अंतर्गत ग्राम पावला में शादी समारोह के दौरान बंदूक लहराने व युवतियों को परेशान करने वाले दोनों युवकों को अपनी यह हरकत महंगी पड़ गई। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इसमें एक्शन लिया है और दोनों युवकों के खिलाफ कार्रवाही शुरू कर दी है। इस मामले में दोनों युवकों को पुलिस ने थाने बुलाकर इस मामले में पूछताछ की। इसके साथ ही जिस बंदूक को ये शादी समारोह में लहराते हुए दिखाई दे रहे थे उसके संबंध में दस्तावेज भी मांगे हैं।
मामला ग्राम पावला का 5-6 मई की रात्रि का है। यहां पर गांव के विकास सिंह लोधी व नारायण लोधी पहुंच गए, जिन्होने पहले तो भीड़ में बंदूक लहराई, इसके बाद महिला डांसरों के साथ डांस करने लगे, डांस के दौरान दोनों ने युवतियों के साथ अभद्रता भी की और नाचने लगे। डांस व बंदूक लहराने का यह वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में आया तो उन्होने बेलखेड़ा थाना प्रभारी को जांच के निर्देश दे दिए है। जाँच के दौरान शुक्रवार को दोनों को थाने बुलाया गया। यहां थाना प्रभारी ने दोनों को फटकार भी लगाई। वहीं उनकी इस हरकत पर कार्रवाही करने की बात भी कही। दोनों युवकों के हाथ में जो बंदूकें वीडियो में नजर आ रही हैं वे लायसेंसी हैं या अवैध इस संबंध में थाना प्रभारी ने दोनों युवकों से दस्तावेज पेश करने को कहा है। हालांकि दोनों ही युवक बंदूकों को लायसेंसी बता रहे थे। अब पुलिस दस्तावेज चैक करने के बाद आगे की कार्रवाही करेगी।
विकास है शातिर बदमाश – पुलिस अधिकारियों की माने तो बेलखेड़ा निवासी विकास सिंह लोधी के खिलाफ पहले से आपराधिक मामले दर्ज हैं। मारपीट के कुछ केस बेलखेड़ा थाने में भी दर्ज हैं, जिसकी डिटेल्स निकाली जा रही है।

ब्रह्मोस ने पाकिस्तान को रात के अंधेरे में दिन का उजाला दिखाया

Author: Jai Lok
