
जबलपुर (जयलोक)। पाटन थाना क्षेत्र अंतर्गत एक सिरफिरे आशिक ने एक तरफा प्यार में नाकाम होने पर नाबालिग की जान ले ली। आरोपी ने नाबालिग द्वारा शादी से इंकार करने पर आज सुबह तडक़े उसकी हत्या कर दी। मामला पाटन थाना क्षेत्र का है। जिसे सुनकर ग्रामीणों सहित आसपास के लोग भी हैरान हैं। कहा जा रहा है कि आरोपी कई दिनों से नाबालिग को परेशान कर रहा था। लेकिन किसी को भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि आरोपी हत्या करने जैसा कदम उठाएगा।
मामला पाटन के ग्राम सकरा का है यहाँ आज सुबह तडक़े 17 वर्षीय किशोरी के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई। वारदात को राकेश कुमार नामक युवक ने अंजाम दिया जो गांव का ही रहने वाला है। मृतिका के परिजनों ने बताया कि नाबालिग आज सुबह वॉशरूम के लिए घर से बाहर निकली थी। इसी बीच आरोपी बाहर पहले से ही घात लगाकर बैठा था नाबालिग को देखते ही आरोपी ने उस पर कुल्हाड़ी से कई वार किए। जिससे वह लहुलुहान होकर वहीं गिर पड़ी। नाबालिग की चीखें सुनकर परिवार वाले घर के बाहर की ओर दौड़े लेकिन तब तक आरोपी भाग चुका था। वहीं नाबालिग को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कई दिनों से कर रहा था परेशान
इस मामले में परिजनोंं ने पुलिस को बताया है कि नाबालिग 11वीं की छात्रा थी जिसे आरोपी राकेश कई दिनों से उसे परेशान कर रहा था। शादी का दबाव बनाते हुए उसे स्कूल से आते जाते रास्ता रोकर परेशान किया करता था। नाबालिग के परिवार वालों का कहना है कि इस बात की शिकायत उनकी बेटी ने परिवार वालों से की थी जिसके बाद राकेश को कई बार समझाया गया। लेकिन उसकी हरकतों में कोई बदलाव नहीं आया।
दो दिनों पहले दी जान से मारने की धमकी
आरोपी ने दो दिनों पूर्व नाबालिग को रास्ता रोकर धमकी दी थी कि अगर वह उससे शादी नहीं करेगी तो वह उसे किसी का भी नहीं होने देगा। जिसके बाद नाबालिग ने भी पुलिस में शिकायत करने की बात कही।

वारदात के बाद से आरोपी फरार
घटना के बाद से ही हत्यारा मौके से फरार है। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस दबिश दे रही है। वहीं नाबालिग के शव को पीएम के लिए भेजा गया है जिसके बाद शव परिजनों के सुपुद्र कर दिया जाएगा। पुलिस ने आरोपी राकेश के खिलाफ धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने नाबालिग की हत्या की योजना पहले ही बना ली थी। इसलिए कल रात को वह नाबालिग के घर के बाहर कुल्हाड़ी लेकर बैठा था।
ग्रामीणों में आक्रोश
इस घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों का गुस्सा भडक़ उठा। उन्होंने आरोपी पर कठोर कार्रवाही करने की माँग की है।
इनका कहना है
एक युवक ने नाबालिग पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी। आरोपी की तलाश जारी है।
गोपिन्द्र सिंह राजपूत, थाना प्रभारी
Author: Jai Lok







