
महराजगंज,(एजेंसी/जयलोक)। उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पनियरा थाना क्षेत्र के एक गांव में श्मशान घाट पर तंत्र साधना कर रही एक निवर्स्त्र महिला को ग्रामीणों ने पहले तो बेरहमी से पीटा और फिर उसी अवस्था में उसे गांव में घुमाया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और जांच शुरु की है। जानकारी के मुताबिक, महिला दीपावली से एक दिन पहले गांव के बाहर स्थित श्मशान घाट में तंत्र पूजा कर रही थी।

बताया जा रहा है कि वह निर्वस्त्र अवस्था में तंत्र सिद्धि करने की कोशिश कर रही थी। इसी दौरान कुछ ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ी और उन्होंने शोर मचा दिया। देखते ही देखते मौके पर भीड़ जुट गई और लोगों ने महिला को पकडक़र मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद उसे नग्न अवस्था में ही पूरे गांव में घुमाया, जिससे वह बेहोश हो गई। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मीडिय को बताया, कि इस अपमान और बदनामी से व्यथित होकर उक्त महिला ने आत्महत्या करने की कोशिश भी की, लेकिन परिजनों ने समय रहते उसे बचा लिया।
फिलहाल, महिला अपने पति के साथ गांव छोडक़र कहीं चली गई है।घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया है। इंस्पेक्टर पनियरा आशीष सिंह ने मीडिया को बताया, कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया। मामले की जांच की जा रही है और वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा कि अभी तक किसी की ओर से लिखित शिकायत नहीं मिली, लेकिन कानूनन कार्रवाई की जा रही है।

विदिशा को मिलेगा नगर निगम का दर्जा! सीएम बोले- हमारे राष्ट्रीय नेता जो मांगेंगे सब मिलेगा
Author: Jai Lok







