Download Our App

Home » भारत » हर जिले का होगा रोडमैप, सांसद-विधायक मिलकर बनाएँगे

हर जिले का होगा रोडमैप, सांसद-विधायक मिलकर बनाएँगे

भोपाल (जय लोक)। जिलेवार विकास का रोडमैप तैयार करने की दिशा में अब विधायक और सांसद अपने-अपने जिलों की समीक्षा करेंगे। वे जिले की प्रत्येक माह समीक्षा करेंगे और विकास कार्य की प्रगति के बारे में जानेंगे। इस कार्य में कलेक्टर, एसपी से लेकर विभागीय जिला स्तरीय अधिकारी और अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे। समीक्षा रिपोर्ट मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को दी जाएगी, जिसके आधार पर भविष्य में जिलों का आवश्यक विकास किया जाएगा। विधायकों द्वारा विकास कार्यों की समीक्षा कर जनहितैषी कार्यों की अनुशंसा की जाएगी।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस दिशा में कार्य करने के लिए कहा है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों में बेहतर समन्वय रहे और आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने के लिए जरूरी विकास कार्य और उपाय सुनिश्चित किए जाएं। जिला स्तर पर बैठक कर विकास कार्यों का रोडमैप तैयार करें।

सांसद और विधायक आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए ऐसी व्यवस्था बनाएं कि वे अपने कार्यालय से ही व्यक्तिगत रूप से वीडियो कांफ्रेंसिंग कर सकें। सांसदों-विधायकों से यह भी कहा गया है कि वे जनता से सीधा संवाद करें और जनप्रतिनिधियों से समन्वय बनाकर क्षेत्र के विकास पर जोर दें।

मंत्री भी करेंगे प्रतिमाह अपने-अपने विभागों की समीक्षा
मंत्री भी अपने-अपने विभागों की प्रतिमाह समीक्षा करेंगे। वे विधायक, सांसद सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्र में की गई अनुशंसा के आधार पर कार्य स्वीकृत करेंगे। जो प्रकरण कैबिनेट में भेजे जाएंगे, उनके प्रस्ताव तैयार कराए जाएंगे। प्रत्येक जिले में विकास कार्यों को पूरा करने के लिए रोडमैप बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने जिले के विकास कार्यों को ध्यान में रखते हुए विधानसभा और लोकसभा क्षेत्रवार भी विकास कार्यों का विभाजन करने के निर्देश दिए हैं।

 

 

जय लोक के पाठकों के प्रेम और विश्वास ने तोड़ा रिकॉर्ड,1.2M (12 लाख व्यू) 28 दिन में फेसबुक पेज पर,1.5 M(15 लाख) पाठक jailok.com पर

भव्यता के साथ मनाया जाएगा रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस,  जगह- जगह होगा धावक दल का स्वागत, बनेंगे स्वागत द्वार

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » भारत » हर जिले का होगा रोडमैप, सांसद-विधायक मिलकर बनाएँगे
best news portal development company in india

Top Headlines

Live Cricket