Download Our App

Home » जबलपुर » अपनी क्षमता से ओवरलोड हुआ बरगी बाँध

अपनी क्षमता से ओवरलोड हुआ बरगी बाँध

जबलपुर (जयलोक)।  दो दिनों पूर्व हुई बारिश से बरगी बाँध अपनी क्षमता से अधिक लबालब हो गया। बाँध की स्थिति ये हैं कि बाँध सुबह 12 बजे तक 101 प्रतिशत फुल हो चुका था। जिसको देखते हुए आज दोपहर 11 बजे बाँध के 9 गेट खोलने का निर्णय लिया गया। हालांकि कल रात दो बार बाँध के गेट खोलने के निर्णय को बदला गया। आखिरकार आज बाँध के 9 गेट खोल दिए गए।

बरगी बांध का जलस्तर बढऩे पर आज सुबह 11 बजे बांध के 9 गेट 0.78 मीटर ऊंचाई तक खोले गए। वर्तमान में बांध में पानी की आवक 1585 क्यूमेक दर्ज की गई है, जबकि सुबह 6 बजे जलस्तर 422.85 मीटर तक पहुंच गया था, जो कि कुल भंडारण क्षमता का 100.80 प्रतिशत है। बाँध के ओवर फ्लो होने के बाद बाँध के 9 गेट से 1097 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।

जिसमें नर्मदा तटों का जलस्तर 3 से 4 फिट तक बढ़ेगा। जल प्रवाह के अनुसार आगे निकासी को कम या ज्यादा किया जा सकता है। जिला प्रशासन ने जबलपुर के साथ साथ मंडला, नरसिंहपुर और होशंगाबाद जिलों के नर्मदा किनारे बसे निचले इलाकों के निवासियों को भी अलर्ट जारी किया है और नदी से दूर रहने की सलाह दी है।

 

बंगाल में टीएमसी विधायक साहा के घर ईडी की छापामारी, शिक्षक भर्ती घोटाले में एक्शन, भागने की कोशिश करते  पकड़े गए जीवन कृष्ण साहा

 

 

 

 

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » जबलपुर » अपनी क्षमता से ओवरलोड हुआ बरगी बाँध