नई दिल्ली (जयलोक)। भारतीय सेना की कोशिश है ज्यादा से ज्यादा खरीद स्वदेशी कंपनियों से ही हो। ऐसा नहीं है कि विदेशों से खरीद बिलकुल बंद कर दी गई है। सेना की ताकत को बढ़ाने के लिए अगर जरूरी है तो वह खरीद विदेशों से की जा सकती है। उसी के तहत थल सेना ने अपने एवियेशन कोर के लिए दुनिया के सबसे ताकतवर अटैक हेलिकॉप्टर एएच 64 अपाचे खरीद की है। भारतीय थलसेना का इंतजार लंबा हुआ जा रहा है। हेलिकॉप्टर की डिलिवरी अब तक नहीं हुई। अमेरिका ने डिलिवरी की डेडलाइन फिर से मिस कर दी। साल 2024 की फरवरी में पहली डेडलाइन थी जो जून जुलाई तक बढ़ गई। फिर यह डेडलाइन दिसंबर तक पहुंच गई। अब दिसंबर भी चली गई साल 2025 शुरू हो गया लेकिन हेलिकॉप्टर ना आया। साल 2024 की जनवरी में ही टाटा एडवांसड सिस्टम लिमिटेड और बोईग के ज्वाइंट वेंचर टाटा बोईंग एरोस्पेस लिमिटेड ने सेना के पहले अपाचे का फ्युसलेज यानी की फ्रेम सेना को हैंडओवर किया था। यह फैसेलिटी हैदराबाद में स्थित है। इसके बाद इसे अमेरिका के एरिजोना में बोईंग की फैसिलिटी में भेजा गया जहां दुनिया की तमाम आधुनिक तकनीक और वेपन सिस्टम से लेस कर के थलसेना को सौंप जाना है। इस फैसेलिटी ने अब तक 250 से ज्यादा फ्यूसलेज डिलिवर कर चुकी है।
युवक की सडक़ हादसे में मौत, सगाई समारोह में शामिल होने आया था बरगी