Download Our App

Home » दुनिया » करंट से बाघ टी-185 की मौत शिकारियों की तलाश तेज

करंट से बाघ टी-185 की मौत शिकारियों की तलाश तेज

उमरिया। उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से जुड़े चंदिया वन परिक्षेत्र में एक नर बाघ की करंट लगने से मौत का मामला सामने आया है। मृत बाघ की पहचान टी-185 के रूप में हुई है, जिसकी उम्र करीब 8 वर्ष बताई जा रही है। शनिवार को चंदिया वन परिक्षेत्र के आरएफ-10 क्षेत्र में बाघ का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था। सूचना मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे इलाके को घेराबंदी में ले लिया गया। रविवार को विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने अधिकारियों की मौजूदगी में बाघ का पोस्टमॉर्टम किया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि बाघ की मौत करंट लगने से हुई है। इस घटना के बाद वन विभाग में हडक़ंप मच गया है और इसे वन्यजीव अपराध मानते हुए जांच तेज कर दी गई है। वन विभाग ने शिकारियों की तलाश के लिए विशेष टीम का गठन किया है। डॉग स्क्वॉड को भी मौके पर बुलाया गया है, जो आसपास के जंगल और संभावित रास्तों पर सर्चिंग कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि अवैध शिकार के इरादे से जंगल में करंट फैलाया गया था, जिसकी चपेट में आकर बाघ की जान चली गई।

 

 

राजस्व वसूली के लिए सख्त हुआ निगम प्रशासन

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » दुनिया » करंट से बाघ टी-185 की मौत शिकारियों की तलाश तेज