किसानों की समस्याओं पर घेरा कलेक्टर कार्यालय
जबलपुर (जयलोक)
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर किसानों की समस्याओं को लेकर शहर और ग्रामीण जिला कांग्रेस द्वारा आज किसान न्याय रैली निकाली गई। रैली में शामिल होने के लिए केवलारी विधायक ठाकुर रजनीश सिंह भी शहर आए।
किसान न्याय रैली गोलबाजार शहीद स्मारक से दोपहर 12 बजे के बाद प्रारंभ हुई जो किसानों की विभिन्न माँगों को लेकर जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट पहुँची, जहाँ घेराव कर एक ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा गया। इस अवसर विधायक लखन घनघोरिया, पूर्व ग्रामीण कांगे्रस अध्यक्ष विष्णू शंकर पटेल आदि उपस्थित रहे।
नेताद्वय ने बताया कि भाजपा सरकार द्वारा किसानों से झूठे वादे कर सत्ता तो हासिल कर ली गईं, लेकिन सत्ता में आने के बाद भाजपाई अपने वादे से मुकर गए। किसानों को न तो समय पर खाद बीज मिल रहा है और न ही यूरिया के रेट कम हुए, न ही किसानों को समर्थन मूल्य भी नहीं मिल रहा है, इन्ही सब माँगों को लेकर आज किसान न्याय यात्रा निकाली गई। किसानों के सिंचाइ पंपों के हॉर्स पावर बढ़ाकर नोटिस भेजा जा रहा है, कांग्रेस जनों ने कहा कि भाजपा सरकार ने घोषणा पत्र में कहा था कि भाजपा सरकार आयी तो किसानों का बिल माफ करेंगे, लेकिन बिल बढ़ा दिया गया।
किसानों की आय दुगनी करने की बात हुई थी, लेकिन लागत दुगनी कर दी गई। ट्रांसफार्मर की समस्या बरकरार है, जिसके कारण सिंचाई नहीं हो पा रही है। नये ट्रांसफार्मर लगाने के लिये किसान मित्र योजना बनाई गई थी, लेकिन यह योजना बंद पड़ी है, गौशालाओं का निर्माण नहीं होने से मवेशी फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। गांव में न गौशाला है, न बिजली न पानी है। किसान चारों तरफ से परेशान हैं, बिजली कंपनियाँ अनाप शनाप बिल भेज रही हैं।
किसान न्याय रैली में शामिल होने वालों में विधायक लखन घनघोरिया, पूर्व मंत्री तरुण भनोट, दिनेश यादव, कौशल्या गोटिया, डॉ. नीलेश जैन, अमरीश मिश्रा, वरिष्ठ नेता विष्णू शंकर पटेल, पूर्व विधायक नित्यरंजन खम्परिया, ब्रज बिहारी पटेल, विजय कांति पटेल, टीका राम कोष्टा आदि उपस्थित रहे।