Download Our App

Home » जबलपुर » जनता से पूछा सफाई होती है या नहीं, जहाँ कचरा मिला वहाँ के सुपरवाइजर को किया तत्काल निलंबित

जनता से पूछा सफाई होती है या नहीं, जहाँ कचरा मिला वहाँ के सुपरवाइजर को किया तत्काल निलंबित

अधारताल तालाब, खेरमाई, हनुमानताल वार्ड की गलियों में घूमकर निगमायुक्त ने देखी सफाई व्यवस्था

जबलपुर (जय लोक)। आज सुबह सुबह सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने निकले निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार का माथा उस वक्त ठनका जब उन्होंने खेरमाई, हनुमानताल और अधारताल वार्डों के सफाई का निरीक्षण किया। यहां उन्हें सडक़ों पर सफाई में कमियाँ नजर आईं। जिसके बाद उन्होंने उपस्थित अधिकारियों की क्लास लगा दी और सफाई कार्य में लापरवाही बरतने पर सुपरवाईजर को तत्काल निलंबित कर दिया। इसके साथ ही उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों को सख्त लहजे में हिदायत दी कि सफाई कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मंगलवार सुुबह सुबह 7 बजे निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार अधारताल तालाब परिसर पहुंचे जहां उन्होंने देखा कि जगह जगह बबूल के कांटेदार पेड़ लगे हैं, इस पर उन्होंने उद्यान एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बोला कि खाली जगहों पर एक तो सफाई उत्तम रखें और बबूल के स्थान पर स्वच्छ वायु को ध्यान में रखते हुए अच्छे बड़े बड़े पौधे लगवाएं।

इस अवसर पर निगमायुक्त ने पूरे तालाब परिसर को व्यवस्थित करने और पहुंच मार्ग को ठीक करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों के साथ निरीक्षण में कहा कि तालाब के आस पास स्वच्छता बनाएं रखें। इसके अलावा निगमायुक्त ने खेरमाई, हनुमानताल और अधारताल वार्डों के गलियों में भी घूमे और सफाई व्यवस्था देखी इस दौरान निगमायुक्त ने क्षेत्रीय नागरिकों से भी संवाद कर डेली सफाई व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। निरीक्षण के मौके पर निगमायुक्त ने हनुमानताल वार्ड के गलियों में देखा कि सडक़ पर कचरे के ढेर लगे हैं, इस पर तत्काल स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि सफाई ठेकेदार के सुपरवाइजर को सेवा से अलग करवाएं और निगम के सुपरवाइजर को निलंबित करें। निगमायुक्त ने सफाई संरक्षकों की उपस्थिति पर नाराजगी जताई और सुधार लाने के निर्देश दिए।

लाल किला के पास कार में विस्फोट 9 की मौत, हाई अलर्ट पर दिल्ली

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » जबलपुर » जनता से पूछा सफाई होती है या नहीं, जहाँ कचरा मिला वहाँ के सुपरवाइजर को किया तत्काल निलंबित