जबलपुर (जयलोक)
कुंडम थाना अंतर्गत आज एक हादसे में जहाँ एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई तो वहीं पाँच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब तेरहवीं कार्यक्रम से कुछ लोगट्रेक्टर में सवार होकर वापस अपने गांव लौट रहे थे। तभी ट्रेक्टर अनियंत्रित हुआ और ढलान पर तेज रफ्तार से बहकते हुए सडक़ किनारे नाले में पलट गया। इस हादसे में सिर पर चोट लगने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पाँच अन्य घायलों को आनन फानन में मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना बेहनापानी की है यहां एक ही पविार के 6 लोग टे्रक्टर में सवार होकर अमेरा गांव गए हुए थे। यहां से तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होकर आज सुबह वे अपने घर लौट रहे थे तभी बेहनापानी घाट में ट्रेक्टर का ब्रेक फेल हो गया जिससे ट्रेक्टर बहकते हुए सडक़ किनारे नाले में पलट गया। हादसे में 60 वर्षीय सत्तो बाई टेमरे की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में 62 वर्षीय केहर सिंह टेमरे, 32 वर्षीय राम बाई टेमरे, 10 वर्षीय मालती बाई, 35 वर्षीय श्याम लाल उटिया और देवी सिंह टेमरे शामिल हैं। सभी घायल बेहनापानी गांव के निवासी हैं। हादसे की सूचना मिलते ही कुंडम पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। परिजनों का कहना है कि हादसा ट्रैक्टर का ब्रेक फेल होने के कारण हुआ।
ट्रेक्टर चालक फरार
हादसे के बाद टे्रक्टर चालक मौके से फरार हो गया है। घायलों का कहना है कि टे्रक्टर चालक बहुत तेज गति से टे्रक्टर दौड़ा रहा था। जिसे टे्रक्टर धीमा चलाने को भी बोला गया लेकिन वह नहीं माना। हादसे में टे्रक्टर चालक वाहन से कूद गया। जिससे उसकी जान बच गई। जिस दौरान मदद के लिए लोगों की भीड़ लग रही थी उसी समय टे्रक्टर चालक मौका पाकर भाग निकला।
महिला को सिर में लगी चोट
हाददे में बुजुर्ग महिला सत्तो बाई के सिर पर गंभीर चोट लगी, जिससे उसके सिर से खून की धार बहने लगी। उसे अस्पताल ले जाया जाता उसके पहले ही उसकी मौत हो गई।