निर्माणाधीन फ्लाईओव्हर का कार्य पूर्ण होने तक भारी वाहनों का मार्ग रहेगा परिर्वतित
जबलपुर (जय लोक)
हजारों लाखों लोगों के लिए ये कुछ राहत पहुंचने वाली खबर है कि वर्तमान मे दमोहनाका चौक पर निर्माणाधीन फ्लाई ओव्हर का कार्य प्रगति पर है, जिसके कारण उक्त क्षेत्र मे प्रति दिन समय-समय पर जाम की स्थित निर्मित होती रहती है, आम जनमानस को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है जिसे दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के आदेशानुसार एएसपी (यातायात) प्रदीप कुमार शेण्डे के निर्देशन में दमोहनाका चौक पर यातायात को सुचारू रूप से संचालन किये जाने के लिये निर्माणाधीन फ्लाईओव्हर का कार्य पूर्ण होने तक भारी वाहनों का मार्ग परिवर्तित रहेगा।
यह रहेगी व्यवस्था
1-बल्देववाग से दमोहनाका चौक की ओर भारी वाहन बस/ट्रक/अन्य भारी वाहन नही जा सकेगें। यह वाहन बल्देववाग से उखरी चौक होते हुये दीनदयाल चौक की ओर आ जा सकेंगे।
2-दीनदयाल चौक से दमोहनाका चौराहे की ओर आने वाले भारी वाहन दमोहनाका चौक नही आ सकेंगे। यह वाहन दीनदयाल चौक ,उखरी चौक से बल्देववाग की ओर आ जा सकेेगे।
3-दीनदयाल चौक से दमोहनाका चौराहे की ओर आने वाली यात्री बसें दमोहनाका चौक पर नही रूकेगी, उक्त बसें दमोहनाका चौक से काली मंदिर जेडीए काम्पलैक्स के सामने से सवारी भरने व उतारने के लिये रूकेगी उसके उपरांत रवाना हो जावेगी।
4-गोहलपुर से दमोहनाका चौक की ओर आने वाले भारी वाहन पूर्णत: प्रतिवंधित रहेंगे। उक्त वाहन गोहलपुर से खजरी खिरिया वायपास होते हुये कटंगी/पाटन वाईपास होकर दीनदयाल चौक आ जा सकेंगे।
नो एंट्री के बाद आएंगे वाहन
जारी आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि चंडालभाटा एवं कृषि उपज मंडी आने वाले भारी वाहन नो एन्ट्री छूटने के पश्चात चंडालभाटा व कृषि उपज मंडी आ जा सकेंगे। इस दौरान अगर किसकी भी भरी वाहन को इस मार्ग पर ले जाने की कोशिश की जाती है तो उसके खिलाग जुर्माने की कार्यवाही होगी।
