दिल्ली, यूपी-एमपी में बारिश का अलर्ट
नई दिल्ली (जयलोक)। उत्तर भारत में सर्दी के साथ बर्फबारी बढ़ रही है, व्यापक वर्षा और हिमपात से दिनचर्या प्रभावित हो रही है। दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश और बिहार में पारा असामान्य रूप से नीचे गिरने के साथ ही मौसम विभाग ने तेज बारिश और ओलावृष्टि के लिए चेतावनी जारी की है। यात्रा मार्गों पर बाधाएं बनी हुई हैं और उन्हें सुरक्षित बनाने के लिए कठिन पहाड़ी इलाकों में सेना और राहतकर्ता जुटे हुए हैं। कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी बर्फबारी का कहर जारी है, अधिकांश एयरपोर्टों, राष्ट्रीय राजमार्गों और सडक़ों को बंद कर दिया गया है। पर्यटकों के लिए भी सफर मुश्किल हो गया है। स्थानीय अधिकारियों ने लोगों से सडक़ों पर यात्रा करने से बचने की सलाह दी है और जरूरी काम के लिए ही घर से निकलने की सलाह दी है।
प्रशासन ने लिया एक्शन
प्रशासन ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और रातभर बर्फ हटाने और यातायात सुचारू करने की कोशिशें की. हालांकि, भारी बर्फबारी के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधाएं आईं. इसके बावजूद प्रशासन ने कई गाडिय़ों को सुरक्षित निकालने में सफलता पाई. लेकिन जाम इतना लंबा था कि पूरी स्थिति को सामान्य बनाने में वक्त लग रहा है।
पर्यटकों की स्थिति खराब
स्थानीय लोगों और गाडिय़ों में फंसे पर्यटकों ने बताया कि स्थिति बेहद खराब थी. ठंड और भूख के कारण लोग काफी परेशान हुए. कई पर्यटक और वाहन चालक पूरी रात गाडिय़ों में बैठने को मजबूर हुए. सुबह तक कुछ पर्यटक मनाली पहुंचने में कामयाब रहे, लेकिन बड़ी संख्या में लोग अभी भी परेशानी में है।