जबलपुर जय लोक । प्रदेश के कुछ जिलों में स्वाइन फ्लू का मामला सामने आने के बाद सभी के कान खड़े हो गए हैं। छिंदवाड़ा प्रशासन ने अपने जिले में मटन मार्केट को 30 दिनों के लिए बंद कर दिया है। मांसाहारी होटल ढाबा में रोक लग गई है। अंडा चिकन मटन का थोक और फुटकर व्यापार काफी प्रभावित हुआ है। जबलपुर प्रशासन ने भी बर्ड फ्लू बीमारी के मद्देनजर इसकी मॉनिटरिंग शुरू कर दी है। जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना का कहना है कि इस विषय पर पूरी निगरानी रखी जा रही है। पशुपालन विभाग लगातार अलग अलग क्षेत्र से नमूने एकत्रित करने का कार्य कर रहा है इन नमूनों को शासन को भेजा जा रहा है। अभी तक बड़े संख्या में नमूने लेकर शासन को भेजे गए हैं जाँच के उपरांत वर्तमान स्थिति में एक भी केस पॉजिटिव नहीं आया है। केस पॉजिटिव आने की स्थिति में जरूरी कदम उठाए जाएंगे अभी एहतियाद के तौर पर जो भी जरूरी कदम है वह उठाए जा रहे हैं।
पक्षियों से इंसानों में फैल सकता है वायरस
चिकित्सा जगत के जानकारों का कहना है कि बर्ड फ्लू एक वायरस है जो पक्षियों में पहले होता है और इसके बाद यह इंसानों में भी फैल सकता है। इसीलिए एहतियाद के तौर पर जब पक्षियों में बीमारी के लक्षण पाए जाते हैं और विशेष कर ऐसे जीव जिनमें मुर्गी, बकरा आदि जिनका सेवन मानव करते हैं उनमें यह बीमारी आ जाती है। तत्काल इनका क्रय विक्रय रोक दिया जाता है। जिन पक्षियों में बीमारी आती है उन्हें नष्ट किया जाता है, ताकि इसका फैलाव ना हो सके। बर्ड फ्लू का वायरस जब इंसान में आता है तो उसके लक्षणों में कफ होना, तेज बुखार होना, गले में खराश, सांस लेने में दिक्कत, मांसपेशियों में दर्द, भूख न लगना, घबराहट और कमजोरी जैसे लक्षण शामिल हैं
