जबलपुर (जयलोक) एक समय सिर्फ यही समझा जाता था कि दंत चिकित्सा में भी अत्याधुनिक मशीनों और नवीन पद्धति के साथ केवल मेट्रो सिटी में ही मरीज को इलाज का लाभ मिल सकता है। लेकिन अब जबलपुर में ही अत्याधुनिक मशीनों और डिजिटल गाइड के आधार पर इंप्लांटेशन कर बिना चीरा लगाए भी केवल 72 घंटे में नई बत्तीसी, दाँत भी लगाए जा रहे है।
रानीताल और गोकलपुर में स्थित डेंटल हाउस में श्री महावीर जैन व्यायाम शाला संस्था के तत्वाधान में आयोजित हो रहे 15 दिवसीय दंत चिकित्सा शिविर में मरीज के लिए यह मुमकिन हो पाया है। जाने-माने इंप्लांटोलॉजिस्ट दंत चिकित्सक डॉ. रोमिल सिंघई इंप्लांटेशन के मामले में नई तकनीक और नई मशीनों के साथ संस्था के साथ मिलकर आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर में मरीज को निशुल्क परामर्श दे रहे हैं। जरूरत पडऩे पर मरीजों का नि:शुल्क एक्सरे किया जा रहा है एवं उन्हें नि:शुल्क दवाइयाँ भी उपलब्ध कराई जा रही है। संस्था ने बताया कि डॉ. रोमिल सिंघई इंप्लांटेशन के मामले में विशेषज्ञ हैं। डेंटल हाउस में डिजिटल गाइड के माध्यम से इस प्रक्रिया को आधुनिक और नवीनतम चिकित्सा प्रक्रिया के माध्यम से यह कार्य किया जा रहा है।
बुजुर्गों के लिए कष्ठ रहित है नई बत्तीसी लगाने का यह तरीका
इंप्लांटेशन प्रकिया का मतलब होता है कि जिन लोगों के दाँत सड़ चुके हैं या खराब स्थिति के कारण अन्य तरीकों से नहीं बन पा रहे हैं या कोई एक बीच का दाँत सड़ गया हो तो ऐसी स्थिति में डिजिटल गाइड और जबड़े का एक्सरे होता है एवं उनके अनुसार इंप्लांटेशन की प्रक्रिया अपनाई जाती है। उसके बाद बिना चीरा लगाए स्क्रू के माध्यम से बत्तीसी लगाने या सड़े दाँत को बदलकर नए लगाए जाते हैं।
इस प्रकार की समस्या अधिकांश बुजुर्ग महिला पुरुषों में देखने को मिलती है। इस नई और आधुनिक तकनीकी मदद से वे बिना ज्यादा तकलीफ के केवल 72 घंटे में अपनी नई बत्तीसी लगवा पाते हैं। यह एक प्रकार से उन्हें नया जीवन मिलने के समान है।
संस्था की ओर से बताया गया कि डॉ. रोमिल सिंघई ने अभी तक शिविर के माध्यम से सैकड़ों लोगों को दंत चिकित्सा के मामले में नि:शुल्क परामर्श और दवाइयाँ उपलब्ध करवाई है। संस्था का उद्देश्य भी यही था कि शहर के आम लोग बच्चे बुजुर्ग तक इस शिविर का लाभ उठा सकें। शिविर का आयोजन प्रतिदिन 11 से शाम 7 तक होता है। रविवार के दिन भी शिविर का आयोजन प्रारंभ रहेगा। इस शिविर में बड़ी संख्या में छोटे बच्चों से लेकर स्कूल और कॉलेज के छात्र-छात्राएं भी दाँतो में तार लगवाने के लिए पहुँच रहे हैं।
शिविर में मिल रही विशेष छूट
संस्था ने बताया कि इस 15 दिवसीय शिविर में लोगों का आकर्षण इसलिए भी बढ़ता जा रहा है क्योंकि इस शिविर के माध्यम से शहर के आम नागरिकों को 25 प्रतिशत की विशेष छूट के साथ बहुत सारी सुविधा नि:शुल्क प्राप्त हो रही हैं। संस्था और डेंटल क्लीनिक के संयुक्त तत्वाधान इस शिविर का आयोजन आगामी 25 मई तक जारी रहेगा। संस्था ने बताया कि इस शिविर में शासकीय अधिकारी कर्मचारियों के लिए भी व्यवस्था की गई है और सीजीएचएस एवं अन्य सेवाएं वाले अधिकारी कर्मचारी भी इस शिविर का लाभ उठा रहे हैं।
संस्था सदस्यों ने कहा कि डेंटल ब्रिज और डेंटल इंप्लांट ट्रीटमेंट की दिशा में डेंटल हाउस में काफी तेजी से आधुनिक गतिविधि की रफ्तार को मिलाया है। डेंटल ब्रिज और डेंटल इंप्लांट कार्यों में डॉ. रोमिल सिंघई की विशेषज्ञता को ध्यान में रख कर ही संस्था ने उनके सहयोग से शिविर का आयोजन किया है। ताकि उनकी विशेषता का आम लोगों को विशेष छूट के साथ लाभ दिलवाया जा सके।