Download Our App

Home » अपराध » माढ़ोताल टीआई दोहरे सहित कई थाना प्रभारी लाइन अटैच, पुलिसिंग को टाइट करने एसपी ने उठाया कदम

माढ़ोताल टीआई दोहरे सहित कई थाना प्रभारी लाइन अटैच, पुलिसिंग को टाइट करने एसपी ने उठाया कदम

जबलपुर (जयलोक)। जिले में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसपी संपत उपाध्याय ने आज थाना प्रभारियों के तबादले किए हैं। जिन थाना प्रभारियों के कार्य से एसपी खुश नजर नहीं आए उन्हें लाइन भेजा गया है। जबकि कई अधिकारियों को नई जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं।
माढ़ोताल थाने के अंतर्गत लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था के मद्देनजर टीआई नीलेश दोहरे को लाइन हाजिर कर दिया गया है। तबादले में वीरेंद्र पवार को माढोताल थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। राजेंद्र मस्कोले को गोसलपुर से स्थानांतरित कर विजयनगर थाने की कमान दी गई है। महिला थाना से हटाकर गाजीवती कोसाम को अब गोसलपुर थाना प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा रमन सिंह मरकाम को गोराबाजार से स्थानांतरित कर खितौला थाने भेजा गया है। इसके अलावा पुलिस लाइन में तैनात संजीव त्रिपाठी को गोराबाजार थाना प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि पूर्वा चौरसिया को पुलिस लाइन से स्थानांतरित कर यातायात गढ़ा में पदस्थ किया गया है।

इनको भेजा गाया लाइन

जिन अधिकारियों को लाइन भेजा गया है उनमें माढोताल थाना प्रभारी नीलेश दोहरे, खितौला थाना प्रभारी अर्चना जाट, घमापुर थाना प्रभारी प्रतीक्षा मार्को और यातायात थाना प्रभारी हरिकिशन आटनेरे शामिल हैं।

 

माफियाओं ने खनन विभाग की टीम पर किया हमला, दो को कुचला, एक की मौत

 

 

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » अपराध » माढ़ोताल टीआई दोहरे सहित कई थाना प्रभारी लाइन अटैच, पुलिसिंग को टाइट करने एसपी ने उठाया कदम