स्वच्छता और वायु गुणवत्ता के लिए लगातार हो रहे प्रयास, बेहतर आ रहे परिणाम- महापौर अन्नू
जबलपुर (जय लोक) । आज वायु गुणवत्ता के मामले में एयर क्वालिटी इंडेक्स के आंकड़े जाँचने पर यह बात निकलकर कर सामने आई है कि आज 29 दिसम्बर की सुबह की स्थिति में जबलपुर प्रदेश के चार महानगरों में वायु गुणवत्ता में अव्वल स्थित में है।
यहाँ तक कि देश के दिल्ली, मुंबई,चेन्नई, सूरत,कलकत्ता जैसे बड़े-बड़े महानगरों से भी वायु गुणवत्ता के मामले में आज जबलपुर की स्थित बहुत बेहतर है। वायु गुणवत्ता को बेहतर बनाने की दिशा नगर निगम लगातार प्रयास कर रहा है। पहले भी देश में दूसरे और प्रदेश में पहले स्थान पर आने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर नगर निगम पुरस्कृत हो चुका है।
इनका कहना है
स्वच्छता और वायु गुणवत्ता के लिए जबलपुर नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी पूरी तत्परता के साथ बेहतर से बेहतर कार्य करने में लगे हुए हैं। आपके द्वारा एक्यूआई के जो आंकड़े आज देखे गए हैं वह इस बात का प्रमाण है कि नगर निगम के प्रयास बेहतर दिशा में हो रहे हैं और सफलता अर्जित कर रहे हैं। आने वाले समय में बड़ी संख्या में होने वाले वृक्षारोपण एवं अन्य मानकों को पूरा करते हुए हम वायु गुणवत्ता और स्वच्छता की दिशा में और बड़े कदम उठाएंगे।