Download Our App

Home » अपराध » शिक्षा विभाग का बाबू रिश्वत लेते हुआ गिरफ्तार

शिक्षा विभाग का बाबू रिश्वत लेते हुआ गिरफ्तार

जबलपुर (जयलोक)। लोकायुक्त की टीम ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) कार्यालय के एक कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए पकड़ा है।

यह रिश्वत की रकम वेतन और वेतन वृद्धि की फाईल आगे बढ़ाने के लिए माँगी गई थी। आवेदक नन्हे सिंह धुर्वे निवासी बरगी जो कि शाला एक परिसर पिपरिया में प्राथमिक शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं, उनका ट्रांसफर जून 2025 में बालाघाट से जबलपुर हुआ था। ट्रांसफर के उपरांत उनका न तो वेतन जारी हुआ और न ही वेतन वृद्धि लगाई गई, जिसके कारण आवेदक कई बार बीईओ कार्यालय के चक्कर काट रहे थे।

आवेदक के अनुसार, जब वे वेतन और वेतन वृद्धि संबंधी जानकारी के लिए सहायक ग्रेड-2 शशिकांत मिश्रा से मिले, तो आरोपी ने इस कार्य को करने के एवज में रिश्वत की मांग की। रिश्वत की रकम ना देने पर शिकायतकर्ता को भटकाया जा रहा था। जिसकी शिकायत पीडि़त ने लोकायुक्त से की। आज योजना बनाकर लोकायुक्त टीम ने शिकायतकर्ता को रिश्वत की रकम लेकर भेजा। जिसके बाद आरोपी शशिकां मिश्रा सहायक ग्रेड-2, बीईओ कार्यालय को 15 सौ की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

माफियाओं ने खनन विभाग की टीम पर किया हमला, दो को कुचला, एक की मौत

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » अपराध » शिक्षा विभाग का बाबू रिश्वत लेते हुआ गिरफ्तार