बाईक चालक की मौत, ट्रक और बुलेरो चालक घायल
जबलपुर (जयलोक) तिलवारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जोधपुर पड़ाव के पास एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर एक वाहन पर पलट गया। इस हादसे में जहाँ वाहन में सवार लोगों को चोटें पहुँची हैं तो वहीं एक मोटर साइकिल चालक की मौत हो गई। हादसे की जानकारी प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा तिलवारा पुलिस को दी गई। जहाँ सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल अस्पताल भिजवाया। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार ट्रक नागपुर की ओर से आ रहा था जो गोटेगांव जा रहा था तभी ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया और पलट गया।
तिलवारा थाना प्रभारी ब्रजेश मिश्रा ने बताया कि घटना आज सुबह 11 बजे की है जब ट्रक क्रमांक यूपी 72 एटी 2657 के सामने अचानक एक स्कूटी चालक आ गया। स्कूटी चालक को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार से दौड़ रहा ट्रक अनियंत्रित हो गया और एक बुलेरो वाहन से टकराने के बाद सडक़ किनारे मोटर साइकिल चालक के ऊपर पलट गया। हादसे में मोटर साइकिल चालक की मौके पर ही मौत हो गई। तो वहीं ट्रक चालक, परिचालक और बुलेरो सवार को चोटें पहुँची हैं जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल भेजा गया है। हादसे के बाद स्कूटी सवार युवती मौके से भाग निकली।
के्रन से हटाए वाहन
हादसे के बाद दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। बीच सडक़ पर हुए हादसे से वाहनों के आवागमन में भी परेशानी हो रही थी। जिसे देखते हुए ट्रक और बुलेरो वाहन को के्रन की सहायता से सडक़ से हटाया गया। जिसके बाद वाहनों को आवागमन शुरू हुआ। इस दौरान करीब आंधे घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही।
मैदा की बोरियों से भरा था ट्रक
पुलिस ने बताया कि ट्रक नागपुर से आ रहा था जो गोटेगांव जा रहा था। जिसमें मैदा की बोरियाँ भरीं थीं। जैसे ही ट्रक पलटा तो उसमें रखीं मैदा से भरी बोरियाँ सडक़ पर फैल गईं।
रवि झारिया की मौत
हादसे में जिस मोटर साइकिल चालक की मौत हुई है उसका नाम रवि झारिया बताया जा रहा है जो बरगी का रहने वाला है। हादसे के कुछ क्षण पहले ही वह अपनी मोटर साइकिल से कहीं जा रहा था। लेकिन उसे इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि पीछे से ट्रक के रूप में आ रही उसकी मौत उसे हमेशा के लिए मौत की नींद सुला देगी। हादसे के दौरान रवि को संभलने का मौका भी नहीं मिला, ट्रक में भरी बोरियों के नीचे दबने से उसकी चीख भी नहीं निकल सकी। पेशे से किसान रवि की शिनाख्त मोटर साइकिल के नम्बर प्लेट से हुई। रवि ने आखिरी बार अपने परिवार वालों से फोन पर बात की थी और कहा था कि दोपहर तक लौट आऊंगा।
एमपीईबी का कार्यपालन यंत्री घायल
पुलिस का कहना है कि ट्रक ने पहले जिस वाहन को टक्कर मारी थी वह एमपीईबी का वाहन है। जिसमें कार्यपालन यंत्री बैठे हुए थे। हादसे में उन्हें भी चोटें पहुँची हैं। जिन्हें अस्प्ताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस यह भी जानकारी हासिल कर रही है कि वाहन में कार्यपालन यंत्री के अलावा और भी लोग बैठे थे या नहीं।