देर रात हुई झमाझम बारिश से मिली गर्मी से राहत
जबलपुर (जयलोक)। मानसूनी बादलों के आराम करते ही उमस भरी गर्मी ने दम निकालना शुरू कर दिया। पिछले तीन दिनों से बारिश थम गई। हल्की बूंदाबांदी के अलावा बादलों की आवाजाही बनी रही, इस बीच धूप भी निकली, जिससे उमस भरी गर्मी से जनजीवन प्रभावित रहा। लेकिन कल रात हुई झमाझम बारिश से उमस से राहत मिली। वहीं कल रात हुई ढाई इंच बारिश से कुल बारिश का आंकड़ा 28 इंच पर पहुँच गया है। जो सामान्य बारिश के आंकड़े का आधा है। इस लिहाज से जिस तरह से बारिश हो रही है वह संतोषजनक कहीं जा सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी मध्यप्रदेश के ऊपर हवा के कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। जिससे संभाग में वर्षा के आसार बने हुए हैं।
स्थानीय मौसम विज्ञान केन्द्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार हवा में नमी घटने, तापमान बढऩे की वजह से उमस बढ़ गई। उमस बढऩा इस बात का संकेत है कि अगले 48 घंटों में अच्छी बारिश हो सकती है। फिलहाल पश्चिमी मध्यप्रदेश के ऊपर हवा के कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। मौसम कार्यालय ने बताया कि शहर का अधिकत्तम तापमान 29.9 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 1 डिग्री कम था तथा न्यूनतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री अधिक रिकार्ड किया गया। पश्चिमी मध्यप्रदेश के ऊपर हवा के कम दवाब का क्षेत्र बनने से अगले 24 घंटों के दौरान गरज चमक के साथ पानी की बौछारें पड़ सकती हैं। इस सीजन बारिश का कुल आंकड़ा 700 मीमी (28 इंच) पर पहुँच चुका है।
अगस्त में भी होगी अच्छी बारिश
जून और जुलाई माह बारिश के लिहाज से काफी राहतभरा रहा, अब अगस्त में भी झमाझम बारिश होगी जो बारिश को बचा हुआ आंकड़ा पूरा कर देगी। बारिश के लिहाज से देखा जाए तो अगस्त माह में झमाझम बारिश होती है।