Download Our App

Home » News » सेवा पखवाड़ा : रक्तदान के बाद नमो मैराथन में भी जबलपुर ने बाजी मारी 6691 लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन

सेवा पखवाड़ा : रक्तदान के बाद नमो मैराथन में भी जबलपुर ने बाजी मारी 6691 लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन

ग्वालियर में लगभग 3400 और भोपाल में 1694 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हुये

जबलपुर जय लोक

आज सुबह आयोजित हुई नमो युवा रन का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह ने किया इस दौरान साढ़े हजार से अधिक युवाओं ने नशे से दूर रहने का संकल्प लेते हुए स्वस्थ जीवन को अपनाने का संदेश दिया।

 

 

कार्यक्रम के दौरान सांसद आशीष दुबे, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, विधायक अशोक रोहाणी एवं नीरज सिंह, भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, नगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर, नगर निगम अध्यक्ष रिकुंज विज,पँकज दुबे भी मौजूद थे।इसके साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने में कलेक्टर राघवेंद्र सिंह, जिला पंचायतसीईओ अभिषेक गहलोत, नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश अहिरवार भी उपस्थित थे।

 

कार्यक्रम के समापन अवसर पर विजेताओं को मिले नगद पुरस्कार और उपहार दिए गए।

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » News » सेवा पखवाड़ा : रक्तदान के बाद नमो मैराथन में भी जबलपुर ने बाजी मारी 6691 लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन