Download Our App

Home » जबलपुर » सूर्या हॉफ मैराथन में दौडेंगे 7500 से अधिक धावक, 16 को आयोजित होगी दौड़, मिलेंगेे 15 लाख के पुरस्कार

सूर्या हॉफ  मैराथन में दौडेंगे 7500 से अधिक धावक, 16 को आयोजित होगी दौड़, मिलेंगेे 15 लाख के पुरस्कार

जबलपुर (जय लोक)।कोबरा ग्राउंड में 16 नवम्बर को सूर्या हॉफ  मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 7500 प्रतिभागी शामिल होंगे और इस दौड़ का हिस्सा बनेंगे। रन फॉर फिटनेस और रन फॉर फन के लिए आर्मी एरिया में लोगों को फिट रहने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है। भारतीय सेना द्वारा आयोजित इसका तीसरा संस्करण है। इसमें 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर, 5 किलोमीटर और 3 किलोमीटर सहित विभिन्न कौशल स्तरों के लिए दौड़ें शामिल हैं। सूर्या हाफ  मैराथन की वेबसाइट के अनुसार पंजीकरण की मंगलवार को अंतिम तिथि थी। प्रतिभागियों को एक टी-शर्ट, पदक, प्रमाण पत्र और अन्य सहायता प्रदान की जाएगी। इस दौड़ को जीतने वाले 30 प्रतिभागियों को हर वर्ग में पुरस्कार दिए जाएंगे। कुल पुरस्कार 15 लाख रूपए के रखे गए हैं।
इसकी जानकारी मुख्यालय मध्य भारत एरिया में एक प्रेस कॉन्फें्रस में मेजर जनरल संजय गौतम, चीफ  ऑफ़  स्टाफ मध्य भारत एरिया द्वारा दी गई। इस अवसर पर जबलपुर के एडिशनल एस पी आयुष गुप्ता भी मौजूद रहे।
मेजर जनरल गौतम ने बताया कि सूर्या हाफ  मैराथन जबलपुर के पृष्ठ्भूमि में आयोजित होने वाली सभी खेल गतिविधियों में सबसे बड़ा इवेंट है। यह हाफ मैराथन प्रधानमंत्री फिट इंडिया मूवमेंट एवं राष्ट्रीय मैराथन कैलेंडर में पंजीकृत है और प्रतिवर्ष नवम्बर के तीसरे सप्ताह में आयोजित होती है। सूर्या हाफ मैराथन का तीसरा संस्करण 16 नवम्बर को आयोजित की जाएगी, दौड़  कैंट के कोबरा ग्राउंड फिटनेस प्लैनेट, रिज रोड से शुरू होगी और वहीं पर समाप्त होगी। जिसकी सारी तैयारियां हो चुकी हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस वर्ष इस हाफ  मैराथन को ऑपरेशन सिंदूर में वीरता से लडऩे वाले हमारे बहादुर सैनिकों को समर्पित किया जा रहा है। इस आयोजन का उद्देश्य सभी वर्ग के नागरिकों में फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाना और फिट इंडियाष्भियान को बढ़ावा देना है।
उन्होंने यह बताया कि इस मैराथन में कई प्रसिद्ध हस्तियाँ-जनरल उपेंद्र द्विवेदी, थल सेनाध्यक्ष, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता, जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ  सेंट्रल कमान, लेफ्टिनेंट जनरल पीएस शेखावत जनरल ऑफिसर कमांडिंग मध्य भारत एरिया और डॉ. सुनीता गोदारा, प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय मैराथन धावक, एशियाई मैराथन चैंपियन और कई राजनितिक गणमान्य य्यक्ति शामिल हो रहे हैं।
सूर्या हॉफ  मैराथन में विभिन्न दौड़ श्रेणियां निर्धारित की गई हैं। इसमें हाफ मैराथन 21.097 किमी, 10 किमी, 5 किमी और 3 किमी की दौड़ श्रेणियाँ शामिल की गयी है। मैराथन में बच्चों से लेकर बुजुर्ग और दिव्यांग तक शामिल हो रहे है। हर एक आयु वर्ग में पहले तीन स्थान प्राप्त करने वाले धावकों को 15 लाख रूपए तक के पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। सूर्या हाफ मैराथन में महिला और पुरुष विजेता धावकों को प्रत्येक केटेगरी में सामान पुरस्कार राशि वितरित की जाएगी। 21 किमी की ओपन केटेगरी दौड़ में महिला और पुरुष अलग-अलग को प्रथम पुरस्कार 1 लाख रुपये, 10 किमी में महिला और पुरुष प्रथम पुरस्कार-50 हजार रुपये और 5 किमी में प्रथम पुरस्कार 20 हजार रुपये निर्धारित किये गए है। इसके अतिरिक्त विभिन आयु वर्ग श्रेणियों में दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले धावकों के लिए भी आकर्षक पुरस्कार निर्धारित किये गए है। इसके अतिरिक्त इसमें पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए पुरूस्कार में ई-स्कूटी भी प्रदान की जाएंगी।

जनता से पूछा सफाई होती है या नहीं, जहाँ कचरा मिला वहाँ के सुपरवाइजर को किया तत्काल निलंबित

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » जबलपुर » सूर्या हॉफ मैराथन में दौडेंगे 7500 से अधिक धावक, 16 को आयोजित होगी दौड़, मिलेंगेे 15 लाख के पुरस्कार