Download Our App

Home » दुनिया » मोदी तीन देशों के दौरे पर हुए रवाना घने कोहरे के चलते उड़ान में हुई देरी

मोदी तीन देशों के दौरे पर हुए रवाना घने कोहरे के चलते उड़ान में हुई देरी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार को अपने तीन देशों के महत्वपूर्ण विदेश दौरे पर रवाना हो गए। हालांकि, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुबह छाए घने कोहरे के कारण उनकी यात्रा तय समय से कुछ देर से शुरू हो सकी। खराब मौसम और अत्यंत कम दृश्यता के चलते प्रधानमंत्री का विमान कुछ समय तक इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रोका गया। बाद में मौसम में हल्का सुधार होने पर विमान ने सुरक्षित रूप से उड़ान भरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा पश्चिम एशिया और अफ्रीका के तीन अहम देशों, जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान के लिए निर्धारित है। इस यात्रा के दौरान वे द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने, व्यापार, निवेश, ऊर्जा, सुरक्षा और क्षेत्रीय सहयोग जैसे मुद्दों पर चर्चा करेंगे। साथ ही, विभिन्न उच्चस्तरीय बैठकों और समझौतों पर भी हस्ताक्षर होने की संभावना है। सोमवार सुबह दिल्ली में इस सीजन का पहला घना कोहरा देखने को मिला। कई इलाकों में दृश्यता 50 मीटर से भी कम दर्ज की गई, जिससे सडक़ यातायात के साथ-साथ हवाई सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुईं। इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी को सुबह करीब 8.30 बजे विदेश दौरे पर रवाना होना था, लेकिन कोहरे के कारण उड़ान संचालन में देरी हुई। एयर ट्रैफिक कंट्रोल और सुरक्षा एजेंसियों ने हालात का जायजा लेने के बाद उड़ान की अनुमति दी।

 

ऐतिहासिक राजस्व वसूली, एक दिन में 21 करोड़ 33 लाख निगम खजाने में आये

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » दुनिया » मोदी तीन देशों के दौरे पर हुए रवाना घने कोहरे के चलते उड़ान में हुई देरी