Download Our App

Home » अपराध » काम्बिंग गश्त में पकड़े गए 219 वारंटी, फरार अपराधियों को पकडऩे रातभर दौड़ी पुलिस

काम्बिंग गश्त में पकड़े गए 219 वारंटी, फरार अपराधियों को पकडऩे रातभर दौड़ी पुलिस

जबलपुर (जयलोक)। कई वर्षों से फरार चल रहे बदमाशों को पकडऩे के लिए एसपी संपत उपाध्याय के निर्देश पर कल रात कड़ाके की ठंड में पुलिस ने जगह जगह दबिश दी। काम्बिंग गश्त के दौरान पुलिस ने कई वर्षों से फरार 219 बदमाशों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुँचा दिया।

कल रात्रि 9 बजे से आज रत्रि 2 बजे तक पुलिस ने जगह जगह छापेमारी की। टीमों द्वारा जिले भर में छापेमारी करते हुये बड़ी सफलता प्राप्त की है।कॉम्बिग गस्त के दौरान वारंटी एवं लंबित मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु शहर एवं देहात के थानों में पदस्थ अधिकारी एवं कर्मचारियों की टीमें बनाई गई, एक टीम के प्रभारी थाना प्रभारी स्वयं थे, अन्य टीम के प्रभारी उप निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी थे इसके साथ ही क्राईम ब्रांच की टीमें भी लगाई गयी।

टीमों के द्वारा दबिश देते हुए कॉम्बिंग गस्त के दौरान कई वर्षों से फरार 93 गैर म्यादी वारिटयों एवं 66 गिरफ्तारी वारंट तामील किए गए तथा 60 जमानती वारंट भी तामील किए गए है। अधिकांश आरोपी लंबे समय से पुलिस से बचते फिर रहे थे, जिन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

इसके साथ ही कांबिंग गस्त के दौरान सक्रिय गुंडे बदमाशों को चेक करते हुए देर रात आने जाने वालों से रोक-टोक पूछताछ एवं रेलवे स्टेशन तथा बस स्टैंड के साथ-साथ मुसाफिरखाना में संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की चेकिंग की गई। पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने जानकारी देते हुये बताया कि यह कार्यवाही हमारे निरंतर प्रयासों का परिणाम है जनता में सुरक्षा की भावना पैदा करना और कानून का पालन सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है ऐसे अपराधियों को पकडऩा आवश्यक था जो लंबे समय से कानून से बचते फिर रहे थे। इस प्रकार की कार्यवाही भविष्य में भी लगातार जारी रहेगी ताकि जिले में अपराध और अपराधियों पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जा सके।

 

जोहानिसबर्ग में गोलीबारी, शराबखाने में लोगों पर की अंधाधुंध फायरिंग, नौ लोगों की मौत

 

 

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » अपराध » काम्बिंग गश्त में पकड़े गए 219 वारंटी, फरार अपराधियों को पकडऩे रातभर दौड़ी पुलिस