Download Our App

Home » अपराध » पत्नियों के बीच हुए विवाद ने ली पवन की जान, पाँच टीमें कर रही हत्यारे रोहित की तलाश

पत्नियों के बीच हुए विवाद ने ली पवन की जान, पाँच टीमें कर रही हत्यारे रोहित की तलाश

जबलपुर (जय लोक)। माढ़ोताल थाना अंतर्गत दीनदयाल बस स्टैंड चौराहे पर ऑटो चालक की हत्या करने वाले हत्यारे की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई जगह दबिश दी है। हालांकि पुलिस को आरोपी के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है। आरोपी की खोजबीन में लगी पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी जाँच रही है। जिसमें आरोपी भागते हुए भी दिखाई दे रहा है। पुलिस का मानना है कि ऑटो चालक की हत्या पुरानी रंजिश को लेकर की गई है। हालांकि इसका खुलासा हत्यारे की गिरफ्तारी के बाद ही हो सकेगा।

सीएसपी बीएस गौठरिया ने बताया कि मृतक की पहचान राजीव नगर निवासी पवन अहिरवार के रूप में हुई है। वहीं आरोपी का नाम रोहित पाल बताया जा रहा है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, घटना का कारण ई-रिक्शा और बाइक में हुई टक्कर को विवाद का कारण बताया जा रहा है। यह विवाद कुछ ही देर में हिंसक मारपीट में बदल गया और इसी दौरान हमलावर ने ई रिक्शा चालक पवन अहिरवार की गर्दन पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। स्थानीय लोगों के अनुसार हमला इतना अचानक और निर्मम था कि आसपास के लोग भी भयभीत हो गए। मौके पर भीड़ जमा हो गई और सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई। श्री गोठरिया ने बताया कि पुलिस की पाँच टीम आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पत्नियों के बीच चल रहा विवाद

इस बारे में पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि दोनों की पत्नियों के बीच विवाद चल रहा था। इसके बाद पवन और रोहित के बीच भी विवाद हुआ था। पड़ोसियों के हस्तक्षेप के बाद किसी तरह विवाद शांत हुआ। लेकिन रविवार को रोहित ने मौका मिलते ही पवन की हत्या कर दी।

 

जोहानिसबर्ग में गोलीबारी, शराबखाने में लोगों पर की अंधाधुंध फायरिंग, नौ लोगों की मौत

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » अपराध » पत्नियों के बीच हुए विवाद ने ली पवन की जान, पाँच टीमें कर रही हत्यारे रोहित की तलाश