Download Our App

Home » राजनीति » इंदिरा ज्योति यात्रा का शहर में हुआ प्रवेश, गोलबाजार में हुआ कार्यक्रम, बड़ी संख्या में कांगे्रस कार्यकर्ता हुए शामिल

इंदिरा ज्योति यात्रा का शहर में हुआ प्रवेश, गोलबाजार में हुआ कार्यक्रम, बड़ी संख्या में कांगे्रस कार्यकर्ता हुए शामिल

जबलपुर (जयलोक)। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की 108वीं जयंती के अवसर पर कांगे्रस द्वारा इंदिरा ज्योति यात्रा निकाली जा रही है। जिसका आगमन आज शहर में हुआ है। इंदिरा ज्योति यात्रा में शामिल होने के लिए आज शहर और ग्रामीण क्षेत्रों से कांगे्रस के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में गोलबाजार पहुँचे। जहां इस दौरान विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस दौरान अखिल भारतीय कांगे्रस कमेटी के सचिव चंदन यादव भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के पश्चात श्री यादव कांगे्रस कार्यकर्ताओं से भेंट भी करने जा रहे हैं।
इंदिरा ज्योति यात्रा की शुरूआत छिंदवाड़ा से की गई। जो मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में घूमेगी और इंदिरा गांधी के व्यक्तित्व और उनके कार्यों को फिर से जनता को याद दिलाया जाएगा।
कार्यक्रम में बताया गया कि इंदिरा गांधी के रूप में देश को एक ऐसा प्रधानमंत्री मिला था जो अब तक उन जैसा नहीं हुआ है। इंदिरा गांधी के द्वारा देश हित में किए गए काम लोगों को पता चल सकें, यही इस यात्रा का उद्देश्य रखा गया है। यह यात्रा मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ और राजस्थान में निकलेगी।

राजस्थान में यात्रा का होगा समापन

इंदिरा ज्योति यात्रा यात्रा जबलपुर, सिवनी, बालाघाट व नरसिंहपुर होते हुए मप्र के कई जिलों तक पहुंचेगी। मप्र के बाद छत्तीसगढ़ और फिर राजस्थान में प्रत्येक जिलों में यह यात्रा पहुंचेगी। राजस्थान के जयपुर में इस यात्रा का समापन होगा और यहां राष्ट्रीय स्तर का इंदिरा गांधी की जयंती समारोह पर आयोजन किया जाएगा।

 

नेता प्रतिपक्ष कर रहे काँग्रेस नगर अध्यक्ष के कार्यक्षेत्र में सेंधमारी

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » राजनीति » इंदिरा ज्योति यात्रा का शहर में हुआ प्रवेश, गोलबाजार में हुआ कार्यक्रम, बड़ी संख्या में कांगे्रस कार्यकर्ता हुए शामिल