मुंबई। राजस्व खुफिया निदेशालय ने देश में ड्रग तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया है। डीआरआई ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक ब्राजीलियाई नागरिक को गिरफ्तार किया है जो अपने पेट में नशीला पदार्थ ले जा रहा था। आरोपी के पेट से 110 कैप्सूल निकाले गए हैं और उन कैप्सूल में 975 ग्राम कोकीन पाई गई है. बताया गया है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस कोकीन की कीमत 10 करोड़ रुपया है. डीआरआई मुंबई के अधिकारियों के अनुसार, सूत्रों से मिली गुप्त सूचना के आधार पर, डीआरआई एमजेडयू के अधिकारियों ने 8 मई को मुंबई हवाई अड्डे से ड्रग्स ले जाने वाले एक संदिग्ध ब्राजीलियाई को पकड़ा। पूछताछ के बाद, उसने भारत में तस्करी के लिए ड्रग्स युक्त कैप्सूल का सेवन करने की बात कबूल की।