नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के गुंटूर में ङ्घस्क्र कांग्रेस के विधायक ने एक वोटर को थप्पड़ मार दिया। जवाब में वोटर ने भी विधायक को चाटा मारा। जहीराबाद में कांग्रेस कैंडिडेट के भाई ने भी एक वोटर को लात मारी है।
लोकसभा चुनाव के चौथे फेज में सोमवार को 9 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की 96 सीटों पर वोटिंग चल रही है। इसके अलावा आंध्र प्रदेश की 175 और ओडिशा की 28 विधानसभा सीटों पर भी मतदान हो रहा है। चुनाव के बीच पश्चिम बंगाल, बिहार और महाराष्ट्र में तीन लोगों की अलग-अलग वजह से मौत हुई है। पश्चिम बंगाल के बोलपुर में वोटिंग से एक दिन पहले ञ्जरूष्ट कार्यकर्ता की हत्या हो गई। ञ्जरूष्ट ने ष्टक्कढ्ढ (रू) समर्थकों पर बम धमाके का आरोप लगाया है। दुर्गापुर में भाजपा और ञ्जरूष्ट समर्थकों की बीच झड़प हुई है। बिहार के मुंगेर में वोटिंग से पहले एक पोलिंग एजेंट की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मुंगेर में ही वोटिंग के दौरान पर्ची नहीं देने के आरोप में कुछ लोगों ने सुरक्षाकर्मियों पर पथराव किया। पुलिस ने लाठीचार्ज किया और 2 युवकों को हिरासत में लिया है। महाराष्ट्र के बीड में एक न्यूज चैनल के पत्रकार की हार्ट अटैक से मौत हुई है।
1 बजे तक लोकसभा की सीटों पर 40.32 प्रतिशत वोटिंग- सुबह 1 बजे तक सभी लोकसभा सीटों पर 40.32 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 51.87 प्रतिशत और सबसे कम जम्मू-कश्मीर में 23.57 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसके अलावा आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में 40.26 प्रतिशत और ओडिशा विधानसभा के फर्स्ट फेज में 39.30 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है।
देवास में सबसे अधिक मतदान- मध्य प्रदेश में दोपहर 1 बजे तक 48.52 फीसदी मतदान हुआ है। देवास में सबसे अधिक 52.11 फीसदी वोटिंग हुई है तो इंदौर में सबसे कम 38.60 फीसदी वोट पड़े हैं।
कहां कितने फीसदी मतदान?
देवास- 52.11
धार- 49.39
इंदौर-38.60
खंडवा-48.15
खरगोन- 51.48
मंदसौर- 50.39
रतलाम- 51.13
उज्जैन- 49.71