जबलपुर (जयलोक)
असल जिंदगी में कुछ प्रेम कहानियाँ ऐसी है जिनका अंत फिल्मों की तरह सुखमय और तालियाँ बटोरने वाला कतई नहीं रहता। ऐसा ही कुछ शहर के कई पे्रमी जोड़ों के बीच हुआ। जिसका अंत बड़ा दर्दनाक था। साथ जीने की कसमें खाने वाले इन प्रेमी जोड़ों में फूट ऐसी पड़ी कि प्रेमी ने अपनी प्रेमिका का कत्ल कर दिया। शहर में हुए कुछ हत्याओं के मामले तो पूरे देशभर में चर्चा का विषय बन गए। प्यार और धोखे के खेल में प्रेमी हैवान बन गए हैं, शहर में ऐसी कई वारदातें हो चुकी हैं जिसमें प्रेमिका द्वारा धोखा देने पर प्रेमी ने उसकी हत्या कर दी। इसमें से कई वारदातों के तो वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए। हालांकि सभी वारदातों के आरोपियों को पकड़ा जा चुका है। लेकिन यह एक गंभीर विषय है जब प्यार में धोखा मिलने पर या एक तरफा प्यार में प्रेमी अपनी प्रेमिका का दुश्मन बन गया और उसकी हत्या कर दी।
मेखल रिसोर्ट में प्रेमी ने काटा था प्रेमिका का गला
तिलवारा के घाना गांव में स्थित मेखला रिसोर्ट में प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की गला काटकर हत्या कर दी। इस हत्या का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। आरोपी का नाम राजेंद्र भदाणे था जो महाराष्ट्र का रहने वाला था। वारदात 8 नवंबर 2022 की है। युवती की हत्या करने के बाद वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल करने वाले आरोपी को जबलपुर पुलिस ने राजस्थान के अजमेर जिले से गिरफ्तार किया था। आरोपी मेखला रिसोर्ट में अभिजीत पाटीदार के नाम से फर्जी आईडी दिखाकर रह रहा था। इस मामले में प्रेमी ने खुलासा किया कि उसकी प्रेमिका ने उसके साथ बेवफाई की थी।
दो बच्चों की माँ को प्रेमी ने मारी थी गोली
फेसबुक की चैटिंग से शुरू हुए प्यार का अंत धुआंधार के किनारे गोलीबारी के बीच हुआ। मामला 19 अप्रैल 2014 का है, यहाँ विनीत नामक युवक ने अपनी प्रेमिका को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार ली। जिसमें दोनों की मौत हो गई। युवक उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर स्थित ग्राम पचंदा काला का रहने वाला था। जबकि महिला जबलपुर की ही रहने वाली थी और वह तीन बच्चों की मां थी। दोनों का शव धुआंधार के किनारे कैंटीन के पीछे सुनसान इलाके से खून से लथपथ पाया गया था।
फेसबुक से शुरू हुई थी लवस्टोरी
विनीत ने मरने से पहले पुलिस को बताया कि दो वर्ष पहले फेसबुक पर उसकी चैटिंग परी नामक युवती से शुरू हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गए। परी ने कुछ दिन पहले ही उसे अपने बारे में सही जानकारी देते हुए बताया कि वह विवाहित है और उसके तीन बच्चे हैं। उसने विनीत से मिलने की इच्छा जताई थी। इसी पर विनीत मुजफ्फरनगर से भेड़ाघाट आया था प्रेमी जब जबलपुर पहुंचा और फेसबुक फ्रेंड को अपने यहाँ पहँुचने की जानकारी दी। महिला उससे मिलने पहुँची जिसके बाद वे लोग बातचीत करते हुए कैंटीन के पीछे सूनी सडक़ पर टहलने गए थे। इसी दौरान एक व्यक्ति ने दोनों पर फायर कर दिया। पुलिस को जाँच में पता चला कि महिला ने फेसबुक पर खुद को अविवाहित बताया था। लेकिन जब प्रेमी को पता चला कि उसकी प्रेमिका तीन बच्चों की माँ है तो उसने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी।
प्रेमिका की हत्या के बाद प्रेमी ने लगाई नर्मदा में छलांग
ऐसी ही तीसरी घटना 25 जुलाई 2022 की है जब रामपुर निवासी अनिभा केवट की हत्या के पीछे प्रेम त्रिकोण की वजह सामने आयी है। आरोपी का नाम बादल था। फर्जी पत्रकार मामले में बादल को जेल जाना पड़ा जिसके बाद अनिभा ने उससे दूरी बना ली। जेल से छूटने के बाद बादल को जब पता चला कि उसकी प्रेमिका के किसी अन्य युवक से प्रेम संबंध है तो बादल ने प्रेमिका की हत्या करने की योजना बनाई। बरेला थाना क्षेत्र के मंगेली गांव के पास नर्मदा पुल पर बुलाकर उसे गोली मार दी फिर पुल से छलांग लगाकर आत्म हत्या कर ली।
दो दिनों पूर्व ही चाकू मारकर प्रेमिका की हत्या
इसी तरह दो दिनों पूर्व नया मोहल्ला ओमती क्षेत्र में एक प्रेमी ने दिन दहाड़े अपनी प्रेमिका की चाकू मारकर हत्या कर दी। आरोपी गुफरान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसका आरोप था कि उसकी प्रेमिका ने उसे धोखा दिया था इसलिए उसने उसकी हत्या कर दी। जबकि मामला एक तरफा प्रेम का बताया जा रहा है।
लिव इन रह रही प्रेमिका की हत्या
प्रेमसागर चौकी क्षेत्र के सरकारी कुआं चौधरी मोहल्ले में प्रेमी खिलाड़ी चौधरी ने लिव इन में रही रही अपनी प्रेमिका लक्ष्मी के सिर पर भारी वस्तु से हमला कर हत्या कर दी। मामला 2018 का है, आरोपी पूर्व में दो शादियाँ कर चुका था। लिव इन में रह रही प्रेमिका शादी का दबाव बना रही थी। लेकिन प्रेमी खिलाड़ी शादी करने के लिए तैयार नहीं था।
