खनिज की मची लूट रोकने सक्रिय हुआ विभाग
जबलपुर (जय लोक)
मानेगाँव-मंगेली में महीनों से जारी अवैध उत्खनन को रोकने के लिए अब जाकर माइनिंग विभाग की टीम सक्रिय हो गई है। कल माइनिंग विभाग के एक दल ने मानेगाँव पहुंचकर विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया। हालांकि जिस स्थान पर यह अवैध खुदाई का काम चल रहा है उसे स्थान पर कल टीम नहीं पहुंच पाई थी। टीम ने इसकी जानकारी एकत्रित कर ली है और जल्दी उस मौके पर भी दबिश की जाएगी।मानेगाँव-मंगेली मैं मची खनिज की लूट को रोकने के लिए खनिज अधिकारी आरके दीक्षित के निर्देश पर इंस्पेक्टर सतीश मिश्रा टीम के साथ मानेगाँव पहुंचे थे। विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही जिस स्थान पर अवैध खुदाई हो रही है उसके बारे में जानकारी एकत्रित कर यह भी पता लगाया जा रहा है कि अवैध तरीके से यहां पर कौन खनन कर रहा है।नहर के बाजू वाले रास्ते से जंगल में घुसने का रास्ता बना चुके अवैध खनन माफिया स्वीकृत खदानों की आड़ में धड़ल्ले से शासकीय और निजी भूमि पर खुदाई कर रहा है। पुलिस ने भी अपने मुखबिरों को सक्रिय किया है । खनिज विभाग या जानकारी भी एकत्रित कर रहा है कि किसके डम्पर, हाईवा,पोकलेन, जेसीबी यहाँ अवैध खुदाई के कार्य में लगे हुए है।
सूत्रों के अनुसार वैसे तो इन सारी बातों की जानकारी खनिज विभाग के तृतीय श्रेणी कर्मचारी से लेकर वरिष्ठ अधिकारियों तक सभी को होती है। लेकिन साक्ष्य और सबूत की बात पर कोई भी कार्यवाही आगे नहीं बढ़ पाती है।
एक बार फिर खनिज विभाग की टीम इस मामले को लेकर सकरी हुई है और शासकीय संपत्ति को बचाने के साथ-साथ दोषियों पर कार्यवाही करने के लिए रूपरेखा तैयार की जा रही है।
पुलिस की चुप्पी आश्चर्यजनक
लगातार मानेगाँव-मंगेली में मची शासकीय संपदा खनिज की लूट को रोकने की दिशा में बरगी, तिलवारा, बरेला पुलिस द्वारा साधकर रखी गई चुप्पी सभी को आश्चर्यचकित की हुई है। रोजाना सैकड़ो की संख्या में डम्पर, हाईवा इन सडक़ों पर खुलेआम दौड़ते हैं । लेकिन इस अवैध परिवहन और खुलेआम शासकीय संपत्ति की चोरी को रोकने पुलिस की भूमिका शून्य नजर आ रही है। या फिर लगने वाले महीना बंदी और प्रति ट्रिप के हिसाब किताब के आरोप सही माने जाने चाहिए।
इनका कहना है
मानेगाँव में चल रही गतिविधियों के संबंध में जानकारी एकत्रित की जा रही है। कल टीम ने निरीक्षण भी किया है। गड़बड़ पाये जाने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।
सतीश मिश्रा
इंस्पेक्टर, खनिज विभाग
