निर्मल इंकलेव में रहने वाले रवि आडवाणी ने लिखित शिकायत करते हुए बताया था कि वे ग्रीन हाउस नाम से कंपनी चलाते हैं। भोपाल में ही रहने वाले अपने परिचित ब्रोकर विवेक खामसेरा ने उन्हें बताया कि उत्तर प्रदेश के नोयडा में स्थित भारतीय ग्लोबल मीडिया लिमिटेड कंपनी आईटी सेक्टर के उत्पाद बनाती है।
भोपाल (जयलोक)
राजधानी के एक कारोबारी के साथ यूपी में स्थित कंपनी के शेयर बेचने के नाम पर सवा करोड़ की जालसाजी करने का मामला सामने आया है। आरोपियो में पिता-पुत्र भी शामिल है, जो उस कंपनी के एमडी और सीईओ है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र स्थित लालघाटी के नजदीक विठ्ठल नगर फेज-2 में स्थित निर्मल इंकलेव में रहने वाले रवि आडवाणी ने लिखित शिकायत करते हुए बताया था कि वे ग्रीन हाउस नाम से कंपनी चलाते हैं। भोपाल में ही रहने वाले अपने परिचित ब्रोकर विवेक खामसेरा ने उन्हें बताया कि उत्तर प्रदेश के नोयडा में स्थित भारतीय ग्लोबल मीडिया लिमिटेड कंपनी आईटी सेक्टर के उत्पाद बनाती है। और कंपनी के पास पार्किंग मैनेजमेंट और ट्रैकिंग डिवाइस बनाने का काम है। और यह कंपनी अपने शेयर बेचना चाहती है, जो काफी फायदे का सौदा हो सकता है। उसकी सलाह पंसद आने पर रवि ने बात आगे बढ़ाने को कहा। बाद में विवेक ने फोन पर उनकी बातचीत कंपनी में निवेश का काम देखने वाले नितिन पारिख से कराई। नितिन ने रवि से कहा कि कंपनी अपने 50 प्रतिशत शेयर बेचना चाहती है। त फोन पर हुई बातचीत के बाद रवि उत्तर प्रदेश के नोयडा स्थित कंपनी के दफ्तर गये। वहां रवि ने कंपनी के टर्न ओवर सहित अन्य दस्तावेज देखे। कंपनी की रिर्पोट देख रवि ने शेयर खरीदने के लिये अपनी सहमति दे दी। इसके बाद रवि ने 18 अप्रैल, 2021 को कंपनी के 50 प्रतिशत शेयर खरीदने का सौदा साढ़े सात करोड़ रुपए में तय करते हुए एग्रीमेंट किया था। इसके एवज में पीडि़त ने कंपनी के एकांउट में 83 लाख की रकम नौ किस्त में जमा करा दी। साथ ही कंपनी के सीईओ गौरव भाटिया के खाते में 6 बार में 42 लाख रुपए डाले गए। लेकिन रकम लेने के बाद कंपनी ने उन्हें कोई शेयर नहीं दिए। काफी परेशान होने के बाद वह पुलिस के पास पहुंचे। पुलिस के मुताबिक जॉच सामने आया कि आरोपियो ने कंपनी एक्ट के नियमों के अनुसार कंपनी के शेयर बेचने से पहले पूर्व डायरेक्टरों को बोर्ड आफ रिजोल्यूशन पारित कराना होता है। उसके बाद ही शेयर बचने का काम किया जा सकता है। लेकिन कंपनी ने ऐसा न करते हुए पीडि़त के साथ ठगी की है। जांच के बाद पुलिस ने भारतीय ग्लोबल मीडिया लिमिटेड के एमडी राकेश भाटिया, उनके बेटे और कंपनी में सीईओ गौरव भाटिया, और ब्रोकर विवेक खमसेरा के खिलाफ जालसाजी का प्ररकण दर्ज कर लिया है।
