भोपाल (जयलोक)
राजधानी के अशोका गार्डन थाना इलाके में रहने वाली 16 वर्षीय स्कूली छात्रा द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी किये जाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। शुरुआती जॉच में सामने आया है कि नबंर कम आने के कारण छात्रा का एडमिशन मनपंसद स्कूल में नहीं हो रहा था, जिसके कारण वह तनाव में आ गई थी। थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चंद्रा स्वीट के पास रहने वाले तेजू कुमार जैन की 16 वर्षीय बेटी परी जैन 11वीं की छात्रा थी। 30 जून की रात परी ने अपने कमरे में फांसी लगा ली थी। हादसे पर नजर पड़ते ही परिवार वाले उसे फंदे से उतारकर इलाज के लिये चरक हॉस्पिटल लेकर पहुंचे थे, जहॉ डॉक्टरो ने शुरुआती चेकअप के बाद ही उसे मृत घोषित कर दिया। अस्प्ताल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंप दिया है। कारणो की जॉच में जुटी टीम के अुनसार घटनास्थल से फिलहाल ऐसा कोई सुराग नहीं मिला है, जिससे आत्महत्या का कारण साफ हो सके। लेकिन परिवार वालो ने पुलिस को बताया कि परी जैन आगे की पढ़ाई के लिए अपनी पंसद के एक स्कूल में एडमिशन लेना चाहती थी। लेकिन उसके नंबर काम आने के कारण उस स्कूल में उसका एडमिशन नहीं हुआ था। इस कारण वह तनाव में चल रही थी। सुत्रो के अनुसार छात्रा के पिता तेजू कुमार जैन भाजपा नेता है। पहले वे कॉग्रेस में थे, कांग्रेस पार्टी से पार्षद भी रह चुके हैं। लेकिन कुछ महीने पहले ही उन्होने कांग्रेस पार्टी से किनारा कर लिया या है। पुलिस मामले में आगे की जॉच कर रही है।
