जबलपुर (जयलोक)। शहर के हाइवे में सडक़ हादसों का सिलसिला जारी है। पिछले कुछ दिनों में एक दर्जन से अधिक सडक़ हादसे हो चुके हैं। जिसमें कई लोगों की जानें जा चुकीं हैं। खास बात यह है कि अधिकांश सडक़ हादसे एक ही कारण से हुए हैं जिसमें सडक़ किनारे खड़े वाहन से दूसरा वाहन टकरा गया। आज सुबह फिर ऐसा ही हादसा तिलवारा में हुआ। यहां सडक़ किनारे खड़े कंटेनर से यात्री बस टकरा गई। इस हादसे में जहाँ एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए तो वहीं चार की हालत गंभीर बनी हुई है। एक यात्री की मौत हो गई है। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने किसी तरह घायलों को बस से बाहर निकाला।
मामला तिलवारा के ग्राम घाना का है। आज सुबह बालाघाट से जबलपुर आ रही बस सडक़ किनारे खड़े कंटेनर से जा टकराई। बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि हादसे में बस के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस दौरान बस में करीब 20 यात्री सवार थे, सभी को चोटें पहुँची हैंं। स्थानीय लोगों ने तुरंत बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने में मदद की और तिलवारा थाना पुलिस व 108 एंबुलेंस को सूचना दी। हादसे में चार यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और हादसे की जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों ने दिखाई तत्परता
रविवार रात बालाघाट से जबलपुर की ओर निकली एक प्राइवेट बस दुर्घटना का शिकार आज सुबह हो गई। स्थानीय निवासियों ने बताया कि अचानक एक तेज धमाका सुनाई दिया, जिसके बाद लोग अपने घरों से बाहर निकले और देखा कि बस कंटेनर से टकरा गई थी। तुरंत ही स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर बस की सीटों को तोड़ा और घायल यात्रियों को बाहर निकाला। फिर सभी घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान बालाघाट निवासी ऋषिकेश मनघटे की मौत हो गई।
पुलिस ने चालक पर किया मामला दर्ज
घटना की जानकारी मिलते ही तिलवारा थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और 108 एंबुलेंस सेवा के जरिए घायलों को तुरंत इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है।
शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि दुर्घटना की वजह बस चालक को अचानक नींद का झोंका आना हो सकती है। हादसे के बाद के्रन की मदद से बस को सडक़ से हटाया गया।
बस की सीट और खिडक़ी तोडक़र निकाला बाहर
स्थानीय लोगों को यात्रियों को बाहर निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। ग्रामीणों ने बस की खिडक़ी के कांच और सीट तोडक़र यात्रियोंं को बाहर निकाला। इस हादसे में बस कंडक्टर को भी चोटें पहुँची हैं। सभी घायलों को मेडिकल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। वहीं मृतक युवक के परिवार वालों को भी जानकारी दे दी गई है।