जबलपुर (जयलोक)। इंदौर की हिंदू युवती और सिहोरा का गैर हिंदु युवक का मामला गर्मा गया है। इस बीच तेलंगाना विधायक टी राज के बयान के बाद इस चिंगारी को और हवा दे दी। जिसके फलस्वरूप हिंदूवादी संगठन इस शादी के विरोध में उतर आए और शादी के खिलाफ आज सिहोरा बंद का आव्हन किया। सिहोरा बंद को लेकर सिहोरा निवासियों ने हिंदू संगठनों का सहयोग भी दिया। हिंदूवादी संगठनों ने युवक व उसके परिवार पर युवती को बहला फुसलाकर जबरन धर्मान्तरण कराने का आरोप लगाया है। वहीं शनिवार को सिहोरा थाने पहुँचे थे और इस मामले में युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले में हाईकोर्ट ने भी आदेश जारी करते हुए युवती को 15 दिनों के लिए नारी निकेतन में रखने का आदेश दिया है जिसके बाद व्यापारियों ने अपने अपने प्रतिष्ठान खोले।
गैर हिदू युवक और हिंदू युवती की कोर्ट मैरिज के लिए 12 नवंबर की तारीख तय की गई है। हिंदूवादी संगठनों द्वारा इस शादी का विरोध किया जा रहा है। इसी बीच टी राजा जो तेलंगाना के विधायक हैं उन्होंने हिंदूवादी संगठनों से कहा कि वह यह शादी को रोकें, अन्यथा युवती के फ्रिज में टुकड़े मिलेंगे। हसनैन अंसारी सिहोरा का रहने वाला है। जो दो माह पूर्व इंदौर की 27 वर्षीय हिंदू को लेकर फरार है। युवती के पिता को जब इस बात की जानकारी लगी कि हसनैन जबलपुर में है तो वह जबलपुर पहुँचा लेकिन वह यहां भी नहीं मिला।
पुलिस के सामने पेश हुए युवक-युवती
इंदौर से भागकर जबलपुर आए युवक हसनैन और युवती पुलिस के सामने पेश हुए और उन्होंने इस शादी को लेकर अपनी रजामंदी जताई। हालांकि विवाद को देखते हुए पुलिस ने युवती को नारी निकेतन भेज दिया है तो वहीं युवक को उसके परिवार वालों के सुपुर्द कर दिया है।
युवती का वीडियो आया सामने
अचानक युवती का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह कह रही है कि वह अपनी इच्छा से यह शादी कर रही है। जिस तरह से उसकी फोटो वायरल की जा रही है उसे देखकर उसका कहना है कि उसे बहुत ठेस पहुँची है। इस दौरान अगर उसे कुछ होता है तो इसका पूरे जिम्मेदार इस शादी का विरोध करने वाले होंगे।
दबाव बनाकर बनाया वीडियो
युवती के वायरल वीडियो को लेकर हिंदूवादी संगठनों और युवती के पिता का आरोप है कि यह वीडियो सिहोरा में रहने वाले युवक के चाचा ने दबाव बनाकर बनाया है। उनका आरोप है कि युवती को बहला-फुसलाकर धर्मान्तकरण कराया जा रहा है साथ ही युवक के चाचा द्वारा युवती से जबरन वीडियो बनवाया गया है।
हिंदू संगठनों ने लगाया जबरन धर्म बदलने का आरोप
इस मामले में हिंदूवादी संगठनों ने थाने में हंगामा भी किया था। वहीं आज सिहोरा बंद के दौरान उन्होंने युवती की सुरक्षा पर सवाल उठाए इसके साथ ही यह भी कहा कि युवती को जबरन धर्मान्तरण कराया जा रहा है। जिसको लेकर मुख्यमंत्री तक शादी रूकवाने की शिकायत की गई है।