Download Our App

Follow us

Home » शिक्षा » सीबीएससी बोर्ड रिजल्ट: 12वीं में 87.98 प्रतिशत, 10वीं में 93.60 प्रतिशत पास

सीबीएससी बोर्ड रिजल्ट: 12वीं में 87.98 प्रतिशत, 10वीं में 93.60 प्रतिशत पास

नई दिल्ली। सीबीएसई बोर्ड ने बहुप्रतीक्षित कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस बार कक्षा 12वीं में 87.98प्रतिशतबच्चे पास हुए हैं। छात्र सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट्स की  वेबसाइट (ह्म्द्गह्यह्वद्यह्लह्य.ष्ड्ढह्यद्ग.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ) पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकतें हैं।  12वीं में लडक़ों के मुकाबले 6.40 फीसदी ज्यादा लड़कियां पास हुई हैं। देश भर में त्रिवेंद्रम सबसे आगे है। सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं की अंतिम परीक्षा में 1,16,145 छात्रों ने 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक हासिल किए हैं, जो उत्तीर्ण हुए कुल छात्रों का 7.16 प्रतिशत है सीबीएसई बोर्ड ने आज 12वीं के बाद 10वीं के नतीजों की घोषणा भी कर दी है। दोनों कक्षाओं के छात्र अब अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
10वीं में 93.60प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए- 10वीं क्लास में कुल 22,38,827 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमें से 20,95,467 पास हुए हैं। पास प्रतिशत 93.60प्रतिशत रहा है जो पिछले साल से 0.48प्रतिशत ज्यादा है। 10वीं में लड़कियों का रिजल्ट 94.75प्रतिशत जबकि लडक़ों का रिजल्ट 92.72प्रतिशतरहा है।
12वीं में 87.98प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए- इस बार 12वीं में 87.98प्रतिशतस्टूडेंट पास हुए हैं। पिछले साल की तुलना में पासिंग पर्सेंटेज 0.65प्रतिशतबढ़ा है। लडक़ों की तुलना में लड़कियों का पासिंग पर्सेंटेज 6.40प्रतिशतज्यादा है। इस बार 91प्रतिशतसे ज्यादा लड़कियां पास हुई हैं।
त्रिवेंद्रम रीजन का रिजल्ट बेस्ट- 12 शद्धवीं के रिजल्ट में 99.91प्रतिशतके साथ त्रिवेन्द्रम एक बार फिर सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला रीजन बना है। वहीं, प्रयागराज का रिजल्ट 78.25 के साथ सबसे निचले पायदान पर रहा है। वहीं, 10वीं क्लास में भी त्रिवेंद्रम रीजन का रिजल्ट 99.75प्रतिशतरिजल्ट के साथ बेस्ट रहा है। दूसरे नंबर पर 99.60 पासिंग पर्सेंटेज के साथ विजयवाड़ा रीजन है। तीसरे नंबर पर 99.30प्रतिशतके साथ चेन्नई रीजन है। सबसे खराब रिजल्ट गुवाहाटी रीजन का 77.94प्रतिशतहै।

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Home » शिक्षा » सीबीएससी बोर्ड रिजल्ट: 12वीं में 87.98 प्रतिशत, 10वीं में 93.60 प्रतिशत पास
best news portal development company in india

Top Headlines

Live Cricket