जबलपुर (जयलोक)। सबसे बड़े मेले के रूप में अपनी पहचान बन चुका हूं महोत्सव बन चुका ओजस्विनी महोत्सव व्यापार एवं शिल्प मेला जबलपुर वीडियो की लगातार माँग 2 दिन के लिए और बढ़ा दिया गया है। शहर के मध्य शहीद स्मारक गोल बाजार के मैदान में लगे इस मेले का आनंद अब लोग फरवरी तक उठा सकेंगे। गौर तलब है कि रोजाना ओजस्विनी महोत्सव में हजारों की संख्या में लोग मेले का आनंद लेने के लिए पहुँच रहे हैं। मेले में देश विदेश से आए व्यापारियों ने जबलपुर वीडियो के लिए विशेष छूट और ऑफर के साथ मेले को 2 दिन के लिए और बढ़ा दिया है। पहले इस मेले का आयोजन केवल 11 फरवरी तक होना था अब यह 13 फरवरी तक चालू रहेगा। मेले में बड़ी संख्या में बच्चे अपने परिजनों के साथ पहुँचकर आकर्षक झूलों का लुफ्त उठा रहे हैं। वहीं महिलाओं के लिए घरेलू उत्पादों से लेकर आभूषण सामग्री, कपड़ों की बड़ी रेंज आकर्षण का कारण बनी हुई है।
