Download Our App

Home » अपराध » इंश्योरेंस एजेंट बनकर विकलांग से साढ़े पाँच लाख की ठगी

इंश्योरेंस एजेंट बनकर विकलांग से साढ़े पाँच लाख की ठगी

जबलपुर (जयलोक)। इंश्योरेंस एजेंट बनकर एक शातिर जालसाज ने विकलांग से साढ़े पाँच लाख रूपयों की ठगी की। पैसे मिलने के बाद आरोपी फरार हो गया। दूसरी ओर अब विकलांग अपने पैसे वापस पाने के लिए पुलिस अधिकारियों के चक्कर काट रहा है। यहां तक कि पीडि़त युवक की अब तक शिकायत भी दर्ज नहीं की गई। मामला रांझी अंतर्गत रक्षा कॉलोनी निवासी चैतन्य चौपड़ा का है। चैतन्य ने आरोप लगाया कि इंश्योरेंस क्लेम के आश्वासन पर एजेंट अमित कुमार लंब ने उनके 5.5 लाख रुपए की ठगी की है। चैतन्य चोपड़ा जो दोनों पैरों से विकलांग हैं, पिछले चार महीने से थानों के चक्कर काटने को मजबूर हैं। घटना 16 फरवरी का है। चैतन्य चोपड़ा अपनी दुकान बंद करके तिलहरी स्थित अपने घर जा रहे थे, तभी गोराबाजार थाना क्षेत्र के डी मार्ट के पास उनका सडक़ हादसा हुआ। आज उनकी यह स्थिति है कि वह अपने दोनों पांव के बिना ही जीवन जी रहे हैं। श्री चौपड़ा का अवीवा इंश्योरेंस कंपनी में 2014 से विगत 11 वर्षों से इंश्योरेंस चल रहा था, और उसका क्लेम एजेंट अमित कुमार लंब द्वारा किया गया था। हादसे की जानकारी मिलने पर अमित ने चैतन्य के पास पहुंचकर इंश्योरेंस क्लेम का पैसा दिलाने का भरोसा दिलाया और उनसे 5.5 लाख रुपए ले लिए। इसके बाद अमित लंब लापता हो गए और अब तक इंश्योरेंस क्लेम भी नहीं दिलाया गया। मंगलवार को जनसुनवाई में एसपी ऑफिस में पहुँचे चैतन्य ने बताया कि अमित कुमार लंब ने सुरेश जैन के साथ भी 9 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। यह मामला पहले से थाना शहपुरा और थाना ओमती में लंबित है और आज तक इस पर किसी भी तरीके की कोई कार्रवाई नहीं की गई एवं आरोपी पर फिर तक दर्ज नहीं की है। बताया जा रहा है कि अमित कुमार लंब के खिलाफ सतना जिले में भी शिकायत दर्ज है। रांझी थाने में अब तक उनकी शिकायत दर्ज होने के बाद भी मामले की जांच नहीं हुई है।

 

खमरिया में फटा हेंड ग्रेनेट एक कर्मचारी घायल, एफ 9 सेक्सन की घटना, काम के दौरान हुआ हादसा

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » अपराध » इंश्योरेंस एजेंट बनकर विकलांग से साढ़े पाँच लाख की ठगी
best news portal development company in india

Top Headlines

लीवर कैंसर से पीडि़त आशीष को मदद की गुहार, इलाज के खर्च ने बिगाड़ी आर्थिक स्थिति

जबलपुर (जयलोक)। दीक्षितपुरा निवासी आशीष गुप्ता आशु पिछले तीन सालों से लीवर कैंसर की बीमारी से जूझ रहे हैं। वे

Live Cricket