
जबलपुर (जयलोक)। शहर में गढ़ा थाना अंतर्गत हुई लक्ष्मी नामक युवती की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने 48 घंटों में सुलझा लिया है। लेकिन इस बीच दो और संदिग्ध मौतें सामने आईं। जिसकी पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है। लक्ष्मी की हत्या के मामले में उसके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसने नागपुर से शहर आकर युवती की चाकू मारकर हत्या की थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह शहर से भागने की फिराक में था।
आरोपी का नाम अब्दुल समद बताया जा रहा है जो प्रयागराज का रहने वाला है। वह नागपुर में एक वाटर प्लांट में काम करता है वह प्रेमिका की हत्या करने तीन सौ किलोमीटर दूर का सफर तय करके शहर आया था।
पूछताछ में आरोपी ने यह कबूल किया है कि उसने ही लक्ष्मी की हत्या की है। हत्या का कारण पूछने पर उसने बताया कि लक्ष्मी का उसके साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन कुछ दिनों से लक्ष्मी उससे बात नहीं कर रही थी। उसने लक्ष्मी को आखिरी बार मिलने का कहकर बुलाया जिसके बाद लक्ष्मी ने देवताल पहाड़ी पर उससे आने को कहा। जब वह देवताल पहाड़ी पर पहुँचा तो उसके और लक्ष्मी के बीच विवाद हो गया। जिसके बाद उसने लक्ष्मी की चाकू मारकर हत्या कर दी। वारदात के दौरान लक्ष्मी बचाव के लिए भाग रही थी। लेकिन अब्दुल ने उसके गले में वार किया और जिससे लक्ष्मी वहीं गिर गई। आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जा रहा है।

दो दिन पहले बनाई हत्या की योजना
आरोपी ने बताया कि उसे शक था कि लक्ष्मी किसी और से बात करती है इसलिए वह अब ना तो उससे मिलना चाहती है और ना ही बात करना चाहती है। जिसको लेकर अब्दुल ने लक्ष्मी की हत्या करने की योजना वारदात के दो दिनों पूर्व बनाई। बातों में फंसाकर उसने लक्ष्मी को मिलने बुलाया और उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी दो दिनों तक शहर की होटलों में ही ठहरा हुआ था और अपना ठिकाना बदल रहा था। रविवार को जब वह शहर से भागने की फिराक में था तब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर इस हत्या की गुत्थी को सुलझाया।

Author: Jai Lok
