
जबलपुर (जयलोक)। शहर की सडक़ों से अतिक्रमण हटाने का कार्य करने की मुहिम कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय और निगम आयुक्त राम प्रकाश अहिरवार ने प्रारंभ करवा दी है।
अतिक्रमण न केवल प्रशासन की समस्या है बल्कि उससे ज्यादा आम नागरिकों के लिए दुखदायी है। प्रारंभ हुई इस कार्यवाही का आमजनों और बुद्धिजीवी, व्यापारी और नागरिक स्वागत कर रहे हैं।अतिक्रमण ना सिर्फ शहर की सुंदरता पर दाग लगा रहे हैं बल्कि यातायात व्यवस्था में भी बाधक बन रहे हैं। आज रामपुर, गोरखपुर और आईएसबीटी से रानीताल तक सडक़ों के किनारे से अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाही की।
आज की कार्यवाही के दौरान बड़ी संख्या में सडक़ों और लेफ्ट टर्न के किनारे जमें ठेले टपरों और अवैध दुकानों को हटाया गया। इस कार्रवाही के दौरान लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। जिन्होंने अतिक्रमण कार्रवाही का समर्थन किया। इस कार्य से आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी और यातायात व्यवस्था भी सुगम होगी। ऐसी कार्यवाही पूरे शहर भर में की जानी चाहिए। प्रशासन की इस सयुंक्त कार्य योजना से शहर के नागरिकों को आने वाले समय में बड़ा लाभ मिलेगा जिससे शहर सुंदर और सुरक्षित दिखाई देगा।

जय लोक में 31 अक्टूबर को प्रकाशित इस खबर को 75 हजार से अधिक लोगों का समर्थन मिला। लोगों ने अतिक्रमण हटाए जाने वाली इस प्रशासनिक मुहिम का खुले दिल से समर्थन किया है एवं फेस बुक पेज पर अपने सकारात्मक विचार भी समर्थन में व्यक्त किए हैं।
सिहोरा में युवक की हत्या,खेत में मिला शव, सिर पर किया गया वार, चंडी मेला से लौट रहा था युवक
Author: Jai Lok







