
जबलपुर (जयलोक)। रेल हादसे में मृत हुए लालमाटी निवासी संतोष पटेल का शव पुलिस ने कब्र से निकाला है। पुलिस ने उसके शव को चौहानी में दफना दिया था। पुलिस का कहना है कि शव की शिनाख्त ना होने के कारण शव को दफनाया गया था। इसी बीच सोशल मीडिया पर मृतक की फोटो देखकर परिजन थाने पहुँचे और अपने बेटे की शिनाख्त की जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने परिवार वालों की मौजूदगी में शव को कब्र से निकाला और उनके सुपुर्द कर दिया।
चौहानी मुक्तिधाम पहुंचे मृतक संतोष के रिश्तेदार धर्मेन्द्र पटेल ने बताया कि संतोष पटेल 11 सितम्बर की सुबह घर से निकला था। शाम तक घर न आने पर परिजनों ने यह सोचा कि कभी-कभी अधिक कार्य होने के कारण वह देर से घर पहुंचते थे।

इसलिए नहीं आए होंगे। सारी रात घर न आने पर घबराए परिजनों ने घमापुर पुलिस को सूचना दी थी। उधर, सोशल मीडिया में रेलवे ट्रेक पर पड़ी लाश और कार्रवाई का एक वीडियो दिखा।
वीडियो में शरीर और कपड़े संतोष जैसे लगे तो परिजन पतासाती करते हुए थाना रांझी पहुंचे। शुक्रवार-शनिवार को लापता संतोष की पूरा दिन तलाश चलती रही।
थाना रांझी में परिजनों को पुलिस ने बताया कि बंदे भारत एक्सप्रेस की टक्कर लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।
सूचना पर लाश का पोस्टमार्टम कराते हुए मृतक की पहचान न होने पर उसको मुक्ति धाम में दफना दिया गया। आज उसके शव को कब्र से बाहर निकाला गया है।

इंदौर की तरह जबलपुर को भी रखेंगे स्वच्छ, नवागत निगमायुक्त राम प्रकाश अहिरवार ने पदभार ग्रहण किया
Author: Jai Lok







