Download Our App

Home » News » काली प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान करंट लगने से दो की मौत

काली प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान करंट लगने से दो की मौत

ट्रॉली की सजावट में लगे लोहे के खंभे बने मौत की वजह,3 घायल

जबलपुर जय लोक । जिले के गौरा बाजार टेमर भीटा क्षेत्र में काली प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान रविवार को टेमर भीटा में एक हादसा हो गया। यहां 11 हजार केवी हाई टेंशन वायर की चपेट में आने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हाई टेंशन लाइन काफी ऊपर थी लेकिन प्रतिमा के पीछे सजावट के लिए लगाए गए लोहे के खम्बों ने बिजली के करंट को आकर्षित कर लिया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई है तीन लोग घायल हुए हैं।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान
1. चिंटू विश्वकर्मा, उम्र 38 वर्ष, निवासी टेमर भीटा
2. अखिलेश पटेल, पिता शंकर पटेल, उम्र 48 वर्ष, निवासी टेमर भीटा — के रूप में हुई है। घायलों को भी उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

मां काली की प्रतिमा जब विसर्जन के लिए निकल रही थी और मोड पर आकर जैसे ही उसे ट्रॉली से मोड गया इस समय प्रतिमा के पीछे सजावट के लिए सपोर्ट में लगाए लोहे के पोल 11 हजार केवी की लाइन से टकरा गया। ट्रस में करंट फैलने से दोनों व्यक्ति उसकी चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजना तिवारी ने जय लोक को बताया कि मौके पर निरीक्षण करने पर यह पाया गया बिजली के तार काफी ऊपर थे देवी प्रतिमा के लिए पीछे जो सजावट के आधार पर बिजली के पोल लगाए गए थे उनमें करंट अचानक आ गया जिसके कारण यह हादसा हुआ ।

हादसे के बाद लोगों ने तत्काल पुलिस और बिजली विभाग को सूचना दी, जिसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे।
इस हादसे के बाद शोक और आक्रोश दोनों का माहौल है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

गम के माहौल में विसर्जन के लिए रवाना हुई प्रतिमा

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजना तिवारी ने बताया कि हादसे के बाद समिति के सदस्यों से चर्चा की गई और देवी प्रतिमा को विसर्जन के लिए रवाना करवाया। इसके बाद गम के माहौल में चुनिंदा लोग देवी प्रतिमा को विसर्जन के लिए लेकर रवाना हुए।

मंत्री श्री राकेश सिंह ने दुख व्यक्त किया

जिला अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिजनों से मिलकर शोक संवेदनायें व्यक्त की.

घायलों के चल रहे उपचार की जानकारी भी ली.

जबलपुर – लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने टेंभर भीटा में विसर्जन जुलूस के दौरान बिजली के तारों से संपर्क में आने पर दो व्यक्तियों की मृत्यु होने पर गहरा दुख व्यक्त किया है। घटना की सूचना मिलने पर श्री सिंह देर रात जिला अस्पताल पहुंचकर मृतकों के परिजनों से और शोक संवेदनाएं व्यक्त की। लोक निर्माण मंत्री ने जिला असप्ताल में उपचार के लिये भर्ती इस हृदय विदारक हादसे में घायल व्यक्तियों और उनके परिजनों से भी भेंट की। उन्होंने अस्पताल के चिकित्सा अधिकारियों से घायलों के स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की तथा उन्हें समुचित उपचार के निर्देश दिये। लोक निर्माण मंत्री के साथ केंट क्षेत्र के विधायक अशोक रोहाणी, भाजपा के नगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर, कलेक्टर राघवेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय भी मौजूद थे। जिला अस्पताल के चिकित्सा अधिकारियों के मुताबिक हादसे में घायल सभी व्यक्ति खतरे से बाहर हैं।

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » News » काली प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान करंट लगने से दो की मौत
best news portal development company in india

Top Headlines

भव्य रूप से मनाया गया जनजातीय गौरव दिवस, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री हुए शामिल, पीएम ने दिया वचुर्अल संबोधन

जबलपुर (जयलोक)। भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती के समापन पर शहर में आज जनजातीय गौरव दिवस का राज्य

नेता प्रतिपक्ष के आधे कार्य का संतुष्टि पत्र उजागर कर रहा सफाई ठेकेदारों का खेल, सफाई कार्य पूर्ण नहीं तो नेता प्रतिपक्ष ने क्यों नहीं रोका ठेकेदार का संतुष्टि प्रमाण पत्र, क्या विपक्ष के नेता मजबूरी में दे रहे सफाई कंपनी को संतोषजनक कार्य का प्रमाण पत्र, क्या होगा अन्य वार्डों का ?

Live Cricket