Download Our App

Home » जबलपुर » किसकी शह पर चल रहा था अवैध अहाता, हमले का शिकार हुआ शराब दुकान का मैनेजर नागपुर रैफर, आज बढ़ सकती हैं धाराएं

किसकी शह पर चल रहा था अवैध अहाता, हमले का शिकार हुआ शराब दुकान का मैनेजर नागपुर रैफर, आज बढ़ सकती हैं धाराएं

जबलपुर (जयलोक)। विजय नगर थाना अंतर्गत अहिंसा चौक स्थित शराब दुकान में बदमाशों द्वारा किए गए हंगामे और हमले के बाद पुलिस हमलावरों की तलाश में है। उधारी में शराब ना देने पर यहां मदन जायसवाल, सत्यम, पियूष चड़ार सहित उनका एक अन्य साथी ने दुकान में बीयर की बोतलों से हमला किया था। जिसमें शराब दुकान का मैनेजर दिलीप सिंह गंभीर रूप से घायल हुआ और कोमा में चला गया। उसकी हालत का ेदेखते हुए कल उसे नागपुर रेफर किया गया। जहां उसका एक निजी अस्पताल में ईलाज जारी है। वहीं दूसरी ओर पुलिस शराब दुकान में हंगामा और हमला करने वाले आरोपियों की तलाश में जुटी हुइ है।

पुलिस को यह पता चला है कि आरोपियों में मुख्य आरोपी मदन जायसवाल शराब दुकान के सामने ही अंडे का ठेला लगाता है और अपने ठेले पर अवैध तरीके से लोगों का शराब भी पिलाता है। जिसकी शिकायत दुकान के कर्मचारियों द्वारा विजय नगर थाने में भ की गई थी लेकिन इस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाही नहीं की। जिससे यह पता चलता है कि अवैध रूप से शराब परोसने वाले मदन का पुलिस साथ दे रही थी। दुकान के कर्मचारियों का कहना है कि अगर समय रहते पुलिस कार्रवाही करती तो इतना बड़ी घटना नहीं होती।

इस मामले में सीएसपी बीएस गौठरिया ने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी है। आज आरोपियों के खिलाफ धाराएं बढ़ाई जा सकती है। वहीं अभी आरोपियों के खिलाफ मारपीट की गंभीर धाराएं दर्ज की गई हैं। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि पुलिस आरोपियों तक पहुँच चुकी है। इस बात का खुलासा पुलिस शाम तक कर सकती है। सीएसपी श्री गठौरिया का कहना है कि घायल दिलीप सिंह की हालत गंभीर बताई जा रही है जिसका नागपुर में ईलाज जारी है।
इस मामले में यह सवाल भी उठ रहे हैं कि किसकी शह पर आरोपी मदन जायसवाल अवैध रूप से शराब पिलाता था। अगर इसकी शिकायत विजय नगर पुलिस में की गई थी तो पुलिस ने कार्रवाही क्यों नहीं की।

विरासत की निशानी को मिटाने की साजिश, नेता-अधिकारी मौन, ऐतिहासिक जमतरा पुल को काट रहे संदिग्ध कबाड़ी, बन चुका है बड़ा पर्यटन केंद्र, विकास की दरकार

अब सीएसआर फंड से सुधारा जाएगा बिगड़े वनों को

 

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » जबलपुर » किसकी शह पर चल रहा था अवैध अहाता, हमले का शिकार हुआ शराब दुकान का मैनेजर नागपुर रैफर, आज बढ़ सकती हैं धाराएं
best news portal development company in india

Top Headlines

Live Cricket